नई दिल्ली : आज 18 जून रविवार को देशभर में फादर्स डे मनाया जा रहा है. यह खास दिन पिता को समर्पित है. माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य और उनके जीवन में हर कदम पर उन्हें सपोर्ट करते हैं. पिता अपने बच्चों को हर मुश्किल से बाहर निकलने का रास्ता बताते हैं. सभी बच्चें आज के दिन अपने पिताजी को स्पेशल फील कराने के लिए उनके लिए गिफ्ट और फिर कहीं बाहर घूमने का प्लान करते हैं. इस तरह से बच्चे अपने फादर के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करके और खास बनाते हैं. फादर्स डे पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक फोटो शेयर की है.
रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 18 जून को फादर्स डे के स्पेशल मौके पर एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो को रोहित ने प्यारा सा कैप्शन दिया है कि 'हैप्पी फादर, टुडे एंड एवरीडे'. फोटो में रोहित बेटी समायरा के साथ समर कैप लगाए हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में समायरा सामने दिख रहे खूबसूरत नजारे को निहार रहीं है. लेकिन रोहित अपनी परी समायरा की क्यूटनैस को देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं. यह तस्वीर जाहिर कर रही है कि समायरा और रोहित की बॉडिंग काफी स्ट्रॉन्ग है. रोहित अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं.
![Rohit Sharma wife Ritika Sajdeh and daughter Samaira](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-06-2023/18783403_img.jpg)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी समर वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने अभी हाल ही में इससे पहले कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन फोटो में रोहित की वाइफ रितिका सजदेह और उनकी बेटी समायरा भी नजर आ रही हैं. रोहित अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे से पहले सभी खिलाड़ी रिलेक्स मूड में दिख रहे हैं और अलग-अलग जगहों पर अपने होलीडे का लुत्फ उठा रहे हैं.
![Rohit Sharma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-06-2023/18783403_img1.jpg)