ETV Bharat / sports

बतौर कप्तान रोहित रचेंगे इतिहास, कोहली और मॉर्गन को पीछे छोड़ टी20 में टॉप पर बनाएंगे स्थान - रोहित शर्मा

Rohit Sharma अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से भारत के लिए बतौर कप्तान टी20 फॉर्मेट में वापसी करने वाले हैं. इस दौरान उनके पास दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 10, 2024, 11:29 AM IST

Updated : Jan 10, 2024, 11:50 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक बार फिर नजर आने वाले हैं. रोहित आखिरी बार साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल खेलते हुए नजर आएं थे. इस मैच में बतौर कप्तान उनको 10 विकेट से हारकर विश्व कप से बाहर होना पड़ा था. अब वो एक बार फिर अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. रोहित के पास अब मौका होगा कि वो 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लें.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

विराट को पीछे छोड़ नंबर 1 बनेंगे रोहित
भारत के लिए टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं. अब रोहित के पास मौका होगा कि वो बतौर भारतीय कप्तान विराट को पीछे छोड़ नंबर एक कप्तान बन जाएं. विराट ने 50 मैचों की 46 पारियों में 13 अर्धशतकों के साथ 114 चौके और 59 छक्कों की मदद से 1570 रन बनाए हैं. वहीं रोहित शर्मा अब तक 51 मैचों की 51 पारियों में 2 शतक और 10 अर्धशतकों के साथ 1527 रन बना चुके हैं. रोहित विराट से अब केवल 44 रन पीछे हैं. वो अफगानिस्तान के खिलाफ 44 रन बनाते ही उन्हें पीछे छोड़ देंगे.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रोहित के पास मोर्गन से आगे निकलने का मौका
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय टी20 में कुल 82 छक्के लगाए हैं. तो वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज इयॉन मॉर्गन ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. वो दुनिया के पहले ऐसे कप्तान है जिन्होंने टी20 में 86 छक्के लगाए हैं. अब अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित के पास मौका होगा कि वो 5 छक्के लगाकर मॉर्गन को पीछे छोड़ दें और टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन जाएं.

  • Upcoming Milestone for Rohit Sharma in T20I Int'l:

    - Needs 44 runs most runs as India Captain.
    - Needs 18 6s complete 200 Sixes.
    - Needs 5 6s most 6s as Captain.
    - Needs 10 6s most as Captain for IND
    - Needs 3 wins most as Indian Captain.

    - The Hitman, One of the greatest ever! pic.twitter.com/WML3WwIW82

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 10, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • रोहित शर्मा ने भारत के लिए 148 मैचों की 140 पारियों में 4 शतक और 29 अर्धशतक की मदद से 3853 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित के नाम 348 चौके और 182 छक्के दर्ज हैं.
  • रोहित ने बतौर कप्तान भारत के लिए अब तक 51 मैचों की 51 पारियों में 2 शतक और 10 अर्धशतकों के साथ 1527 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 135 चौके और 28 छक्के लगाए हैं.

रोहित के नाम होंगे ये बड़े रिकॉर्ड

  • भारत के कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए 44 रनों की जरूरत है.
  • रोहित को 200 छक्कों को पूरा करने के लिए 18 छक्कों की आवश्यकता है.
  • कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने में आगे निकलने के लिए 5 6 छक्के की जरूरत है.
  • भारत के लिए कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने के लिए 10 छक्कों की जरूरत है.
  • भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टी20 जीत के लिए 3 जीत की जरूरत है.
यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी को मिला अर्जुन अवार्ड, साथ ही दो खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक बार फिर नजर आने वाले हैं. रोहित आखिरी बार साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल खेलते हुए नजर आएं थे. इस मैच में बतौर कप्तान उनको 10 विकेट से हारकर विश्व कप से बाहर होना पड़ा था. अब वो एक बार फिर अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. रोहित के पास अब मौका होगा कि वो 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लें.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

विराट को पीछे छोड़ नंबर 1 बनेंगे रोहित
भारत के लिए टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं. अब रोहित के पास मौका होगा कि वो बतौर भारतीय कप्तान विराट को पीछे छोड़ नंबर एक कप्तान बन जाएं. विराट ने 50 मैचों की 46 पारियों में 13 अर्धशतकों के साथ 114 चौके और 59 छक्कों की मदद से 1570 रन बनाए हैं. वहीं रोहित शर्मा अब तक 51 मैचों की 51 पारियों में 2 शतक और 10 अर्धशतकों के साथ 1527 रन बना चुके हैं. रोहित विराट से अब केवल 44 रन पीछे हैं. वो अफगानिस्तान के खिलाफ 44 रन बनाते ही उन्हें पीछे छोड़ देंगे.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रोहित के पास मोर्गन से आगे निकलने का मौका
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय टी20 में कुल 82 छक्के लगाए हैं. तो वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज इयॉन मॉर्गन ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. वो दुनिया के पहले ऐसे कप्तान है जिन्होंने टी20 में 86 छक्के लगाए हैं. अब अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित के पास मौका होगा कि वो 5 छक्के लगाकर मॉर्गन को पीछे छोड़ दें और टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन जाएं.

  • Upcoming Milestone for Rohit Sharma in T20I Int'l:

    - Needs 44 runs most runs as India Captain.
    - Needs 18 6s complete 200 Sixes.
    - Needs 5 6s most 6s as Captain.
    - Needs 10 6s most as Captain for IND
    - Needs 3 wins most as Indian Captain.

    - The Hitman, One of the greatest ever! pic.twitter.com/WML3WwIW82

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 10, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • रोहित शर्मा ने भारत के लिए 148 मैचों की 140 पारियों में 4 शतक और 29 अर्धशतक की मदद से 3853 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित के नाम 348 चौके और 182 छक्के दर्ज हैं.
  • रोहित ने बतौर कप्तान भारत के लिए अब तक 51 मैचों की 51 पारियों में 2 शतक और 10 अर्धशतकों के साथ 1527 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 135 चौके और 28 छक्के लगाए हैं.

रोहित के नाम होंगे ये बड़े रिकॉर्ड

  • भारत के कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए 44 रनों की जरूरत है.
  • रोहित को 200 छक्कों को पूरा करने के लिए 18 छक्कों की आवश्यकता है.
  • कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने में आगे निकलने के लिए 5 6 छक्के की जरूरत है.
  • भारत के लिए कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने के लिए 10 छक्कों की जरूरत है.
  • भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टी20 जीत के लिए 3 जीत की जरूरत है.
यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी को मिला अर्जुन अवार्ड, साथ ही दो खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न
Last Updated : Jan 10, 2024, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.