ETV Bharat / sports

ऋषि सुनक बने यूके के नए पीएम, सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे आशीष नेहरा, जानिए क्या है मामला - आशीष नेहरा

कई यूजर्स ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के इतिहास रचने से खुश हैं, वहीं कुछ ने सोशल मीडिया पर सुनक की तुलना भारत के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा से कर दी. उन्होंने ऋषि सुनक के लिए बधाई संदेश पोस्ट करते हुए आशीष नेहरा की तस्वीरों का इस्तेमाल किया.

Rishi Sunak and Ashish Nehra  Rishi Sunak  Ashish Nehra  ऋषि सुनक  आशीष नेहरा  ऋषि सुनक और आशीष नेहरा
Ashish Nehra and Rishi Sunak
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 3:53 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं. जहां कई भारतीय सुनक के इतिहास रचने से खुश हैं, वहीं कुछ ने सोशल मीडिया पर सुनक की तुलना भारत के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा (Ashish Nehra) से कर दी. अब यह दोनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहे हैं.

इससे पहले 42 साल के सुनक ने रविवार को कंजरवेटिव पार्टी के पीएम पद के प्रत्याशी की रेस जीत ली थी. पीएम की रेस में शामिल पेनी मोरडॉन्ट (Penny Mordaunt) के पीछे हटने के बाद सुनक को कंजर्वेटिव पार्टी का नेता चुने जाने की घोषणा की गई. सुनक 28 अक्टूबर को पीएम पद की शपथ लेंगे. वह निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस की जगह लेंगे.

ट्विटर पर कुछ यूजर्स का मानना है कि सुनक का चेहरा टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा से मिलता जुलता है. उन्होंने ऋषि सुनक के लिए बधाई संदेश पोस्ट करते हुए आशीष नेहरा की तस्वीरों का इस्तेमाल किया.

सोशल मीडिया पर ऐसे ही कुछ मीम्स को देखिए, यहां फैन्स लिख रहे हैं कि आशीष नेहरा जी को बहुत बधाई, जिन्होंने हाल ही में आईपीएल जीता था और अब यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बन गए हैं. दूसरी ओर कुछ लोगों ने लिखा कि लगता है ऋषि सुनक और आशीष नेहरा कुंभ के मेले में बिछड़ गए थे.

इतना ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने ब्रिटेन से 'कोहिनूर हीरा' लाने का प्लान भी बताया. दरअसल, दोनों लगभग एक जैसे दिखते हैं. वहीं, कद-काठी भी एक जैसी ही है. ऐसे में लोगों को मस्ती सूझी और उन्होंने ट्विटर पर नेहरा और सुनक की मीम्स की बाढ़ ला दी.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए सिडनी पहुंची टीम इंडिया, देखें Video

नई दिल्ली: भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं. जहां कई भारतीय सुनक के इतिहास रचने से खुश हैं, वहीं कुछ ने सोशल मीडिया पर सुनक की तुलना भारत के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा (Ashish Nehra) से कर दी. अब यह दोनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहे हैं.

इससे पहले 42 साल के सुनक ने रविवार को कंजरवेटिव पार्टी के पीएम पद के प्रत्याशी की रेस जीत ली थी. पीएम की रेस में शामिल पेनी मोरडॉन्ट (Penny Mordaunt) के पीछे हटने के बाद सुनक को कंजर्वेटिव पार्टी का नेता चुने जाने की घोषणा की गई. सुनक 28 अक्टूबर को पीएम पद की शपथ लेंगे. वह निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस की जगह लेंगे.

ट्विटर पर कुछ यूजर्स का मानना है कि सुनक का चेहरा टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा से मिलता जुलता है. उन्होंने ऋषि सुनक के लिए बधाई संदेश पोस्ट करते हुए आशीष नेहरा की तस्वीरों का इस्तेमाल किया.

सोशल मीडिया पर ऐसे ही कुछ मीम्स को देखिए, यहां फैन्स लिख रहे हैं कि आशीष नेहरा जी को बहुत बधाई, जिन्होंने हाल ही में आईपीएल जीता था और अब यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बन गए हैं. दूसरी ओर कुछ लोगों ने लिखा कि लगता है ऋषि सुनक और आशीष नेहरा कुंभ के मेले में बिछड़ गए थे.

इतना ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने ब्रिटेन से 'कोहिनूर हीरा' लाने का प्लान भी बताया. दरअसल, दोनों लगभग एक जैसे दिखते हैं. वहीं, कद-काठी भी एक जैसी ही है. ऐसे में लोगों को मस्ती सूझी और उन्होंने ट्विटर पर नेहरा और सुनक की मीम्स की बाढ़ ला दी.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए सिडनी पहुंची टीम इंडिया, देखें Video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.