नई दिल्ली : टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत गंभीर घायल होने के बाद अब रिकवर हो रहे हैं. पंत अभी पिछले हफ्ते ही बैंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में गए थे. वहां उन्होंने अपना रिहैब प्रोग्राम शुरू कर दिया है. पंत दोबारा से ब्लू जर्सी पहनकर मैदान पर उतरने को लेकर बेताब हैं और कड़ी मेहनत में लगे हुए हैं. पंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के लिए अपने इस रिहैब प्रोग्राम की फोटो और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में ऋषभ पंत ने अपना एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसे देखने के बाद उनके फैंस का दिन बन जायेगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पहली बार बिना किसी सहारे के चले पंत
ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'अब और बैसाखी नहीं'. वीडियो में ऋषभ पंत पहले बैसाखी के सहारे चलना शुरू करते हैं. फिर बीच में ही वो रुकते हैं और हाथ से स्टिक को निकालकर उसे अपने ट्रेनर की ओर उछाल देते हैं. पंत फिर बिना सहारे के ही बेबी स्टेप्स चलते हैं. पंत इस वीडियो में काफी खुश नजर आ रहे हैं. पंत की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस धाकड़ खिलाड़ी को चोट के बाद पहली बार खुद के पैरों पर चलता देखकर उनके फैंस भी काफी खुश हैं.
-
#BREAKING
— Anuj Kumar 💯% Follow Back. (@Anujk1180) December 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Horrific car accident in Uttarakhand of The King cricketer Rishabh Pant .
ऋषभ पंत #RishabhPant
"ऋषभ पंत"
My God "Get Well Soon" 🙏 pic.twitter.com/Pz5aE9kouL
">#BREAKING
— Anuj Kumar 💯% Follow Back. (@Anujk1180) December 30, 2022
Horrific car accident in Uttarakhand of The King cricketer Rishabh Pant .
ऋषभ पंत #RishabhPant
"ऋषभ पंत"
My God "Get Well Soon" 🙏 pic.twitter.com/Pz5aE9kouL#BREAKING
— Anuj Kumar 💯% Follow Back. (@Anujk1180) December 30, 2022
Horrific car accident in Uttarakhand of The King cricketer Rishabh Pant .
ऋषभ पंत #RishabhPant
"ऋषभ पंत"
My God "Get Well Soon" 🙏 pic.twitter.com/Pz5aE9kouL
दिसम्बर 2022 में हुए थे भीषण सड़क हादसे का शिकार
बता दें कि दिसम्बर 2022 में दिल्ली से अपने गृह नगर रूड़की जाते समय रास्ते में पंत की गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद उनका इलाज चला और अब को अपनी चोट से उबरते हुए रिहैब स्टेज पर हैं. अपनी इस चोट के कारण वो आईपीएल के पूरे सीजन में नहीं खेल पाए. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी वो नहीं खेल पायेंगे और उनका वर्ल्ड कप में खेलने भी अभी कन्फर्म नहीं है.
ये भी पढे़ं - KL Rahul ने अपनी इंजरी को लेकर दिया अपडेट, आईपीएल के साथ-साथ WTC फाइनल से भी हुए बाहर