ETV Bharat / sports

Watch Video : टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे ऋषभ पंत, अपनी रिकवरी को लेकर दी नई अपडेट - ऋषभ पंत वायरल वीडियो

विश्व कप 2023 से टीम इंडिया में वापसी करने के लिए भारत के धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत कड़ी मेहनत करने में जुटे हुए हैं. पंत ने हाल ही में एक वीडियो साझा करते हुए अपनी रिकवरी को लेकर लेटेस्ट अपडेट दी है. आप भी देखिए पंत की ये वायरल वीडियो.

Rishabh Pant viral video
ऋषभ पंत वायरल वीडियो
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 5:51 PM IST

नई दिल्ली : भारत के बाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल के आखिरी में भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद उनकी कई सर्जरी की गई. लेकिन अब पंत रिहैबिलिटेशन प्रोसेस में हैं और वो टीम इंडिया में वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. 15 अगस्त को मैच खेलते हुए पंत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. पंत को जल्द मैदान पर खेलते हुए देखना चाहने वाले उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है. पंत ने हाल ही में एक वीडियो साझा करते हुए अपनी रिकवरी को लेकर नई अपडेट दी है.

ऋषभ पंत का वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहने वाले स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जिम सेशन का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो साइकलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके चेहरे पर दर्द साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. मगर बावजूद इसके वो लगातार साइकलिंग कर रहे हैं और जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस वीडियो पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ग्रिप, ट्विस्ट, पैडल. केवल अच्छे वाइब्स'. इस पोस्ट पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर ने कमेंट किया, 'इसे देखकर मैं मुस्कुरा रहा हूं और बहुत खुश हो रहा हूं'.

क्या वर्ल्ड कप में खेलेंगे पंत
भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले विश्व कप 2023 में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. विश्व कप के लिए भारतीय टीम के स्ववॉड का ऐलान 28 सितम्बर को किया जाएगा. पंत विश्व कप की टीम में जगह बनाने के लिए दिन-रात एक कर कड़ी मेहनत में जुटे हैं. अगर वो फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं, तो उनको टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. पंत के आने से टीम इंडिया को मजबूती मिलेगी, क्योंकि पंत शानदार विकेटकीपिंग करने के साथ-साथ तूफानी फिनिशर की भूमिका में एकदम फिट बैठते हैं.

ये खबरें भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : भारत के बाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल के आखिरी में भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद उनकी कई सर्जरी की गई. लेकिन अब पंत रिहैबिलिटेशन प्रोसेस में हैं और वो टीम इंडिया में वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. 15 अगस्त को मैच खेलते हुए पंत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. पंत को जल्द मैदान पर खेलते हुए देखना चाहने वाले उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है. पंत ने हाल ही में एक वीडियो साझा करते हुए अपनी रिकवरी को लेकर नई अपडेट दी है.

ऋषभ पंत का वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहने वाले स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जिम सेशन का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो साइकलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके चेहरे पर दर्द साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. मगर बावजूद इसके वो लगातार साइकलिंग कर रहे हैं और जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस वीडियो पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ग्रिप, ट्विस्ट, पैडल. केवल अच्छे वाइब्स'. इस पोस्ट पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर ने कमेंट किया, 'इसे देखकर मैं मुस्कुरा रहा हूं और बहुत खुश हो रहा हूं'.

क्या वर्ल्ड कप में खेलेंगे पंत
भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले विश्व कप 2023 में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. विश्व कप के लिए भारतीय टीम के स्ववॉड का ऐलान 28 सितम्बर को किया जाएगा. पंत विश्व कप की टीम में जगह बनाने के लिए दिन-रात एक कर कड़ी मेहनत में जुटे हैं. अगर वो फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं, तो उनको टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. पंत के आने से टीम इंडिया को मजबूती मिलेगी, क्योंकि पंत शानदार विकेटकीपिंग करने के साथ-साथ तूफानी फिनिशर की भूमिका में एकदम फिट बैठते हैं.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.