केपटाउन: ऋषभ पंत गुरुवार को न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में तीसरे टेस्ट में भारत की दूसरी पारी के दौरान दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए. वह दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक लगाने वाले एशिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं.
बता दें, पंत ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक बनाने के लिए पिच पर कड़ी मेहनत की. उनके अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में 30 का आंकड़ा भी पार न कर सका.
-
📸📸💯@RishabhPant17 #SAvIND pic.twitter.com/yIbfZ2BXhQ
— BCCI (@BCCI) January 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">📸📸💯@RishabhPant17 #SAvIND pic.twitter.com/yIbfZ2BXhQ
— BCCI (@BCCI) January 13, 2022📸📸💯@RishabhPant17 #SAvIND pic.twitter.com/yIbfZ2BXhQ
— BCCI (@BCCI) January 13, 2022
133 गेंदों में नाबाद 100 रन के साथ पंत अब इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अब दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उनके इस शानदार पारी से पहले, पूर्व कप्तान एमएस धोनी का 2010/11 के दौरे में सेंचुरियन में 90 रन दक्षिण अफ्रीका में किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर था.
-
A brilliant innings from @RishabhPant17 as he brings up his 4th Test 💯.#SAvIND #TeamIndia pic.twitter.com/eo1iTysemP
— BCCI (@BCCI) January 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A brilliant innings from @RishabhPant17 as he brings up his 4th Test 💯.#SAvIND #TeamIndia pic.twitter.com/eo1iTysemP
— BCCI (@BCCI) January 13, 2022A brilliant innings from @RishabhPant17 as he brings up his 4th Test 💯.#SAvIND #TeamIndia pic.twitter.com/eo1iTysemP
— BCCI (@BCCI) January 13, 2022
भारत जब 58/4 था, तब पंत क्रीज पर आए थे. उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 94 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. जब भी पंत को खराब गेंद मिली, उन्होंने उसे बाउंड्री तक पहुंचाया. इस पारी की वजह से पंत ने भारत की बढ़त 200 के पार कर दी. भारत अब केपटाउन टेस्ट और सीरीज जीतने के लिए 212 रन का बचाव करते हुए उम्मीद कर रहा है कि पंत की शानदार पारी बेकार नहीं जाएगी.
यह भी पढ़ें: Ind vs SA: पंत का शानदार शतक, साउथ अफ्रीका को 212 रन का टारगेट
दक्षिण अफ्रीका के मैदान पर भारत के लिए सबसे बड़ी पारी महेंद्र सिंह धोनी ने खेली थी. यहां उनका उच्चतम स्कोर 90 रन था. पंत ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ने के साथ श्रीलंका के महान विकेटकीपर कुमार संगकारा को भी पीछे छोड़ दिया. दक्षिण अफ्रीका में संगकारा का उच्चतम स्कोर 89 रन था. एशियाई विकेटकीपर की बात तो दूर है, अब तक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा किसी भी विदेशी विकेटकीपर ने दक्षिण अफ्रीका में शतक नहीं लगाया था.
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज : माइकल वॉन
भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े को छू सके
पंत की शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 198 रन बनाए. भारत के लिए आधे से ज्यादा रन अकेले पंत ने बनाए. पहली पारी में भारतीय टीम को 13 रन की बढ़त मिली थी. इस तरह उसने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य दिया.
यह भी पढ़ें: Big News: इस देश में आयोजित हो सकता है IPL का अगला सीजन
पंत के अलावा विराट कोहली ने 29 रन बनाए. केएल राहुल ने 10 रन बनाए. इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका. अफ्रीकी टीम के लिए मार्को जेन्सन ने चार विकेट लिए. कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी को तीन-तीन सफलता मिली.