ETV Bharat / sports

Rinku Singh की देवधर ट्रॉफी में शानदार फॉर्म जारी, एशियन गेम्स में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में होगी अहम भूमिका - rinku singh ipl 2023 performance

बाएं हाथ के युवा धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह की आईपीएल 2023 के बाद देवधर ट्राफी में भी शानदार फॉर्म जारी है. चीन में सितम्बर से शुरू होने वाले एशियाई खेलों में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने में रिंकू एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

rinku singh
रिंकू सिंह
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 4:55 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोलकाता नाइटराइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह की देवधर ट्रॉफी में शानदार फॉर्म जारी है. रिंकू के बल्ले से घरेलू क्रिकेट में खूब रन निकल रहे हैं और वो अपनी टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. सोमवार को सेंट्रल जोन की ओर से खेलते हुए रिंकू ने ईस्ट जोन के खिलाफ दवाब के बीच अर्धशतक जमाकर अपनी टीम को मुश्किल से निकाला और एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. रिंकू का फॉर्म में रहना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि सितम्बर में चीन में आयोजित होने वाले एशियाई खेलों के लिए उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है.

  • Rinku Singh is the man for the crisis.

    Central Zone, struggling with 68 for 3 in Deodhar Trophy and then scored 54 runs from 63 balls.

    He has 1 hundred & 17 fifties from just 47 innings in List A format. pic.twitter.com/O6xOgT8aN8

    — Johns. (@CricCrazyJohns) July 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एशियाई खेल में निभायेंगे अहम भूमिका
बाएं हाथ के धाकड़ युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह के ऊपर 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर के बीच चीन के हांगझू में आयोजित होने वाले एशियाई खेलों में भारत को गोल्ड गेडल दिलाने की जिम्मेदारी होगी. भारत को चैंपियन बनाने में इस फिनिशर की भूमिका को बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि रिंकू एक परिपक्व बल्लेबाज की तरह खेलते हैं और कई बार उन्होंने अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर मैच जितवाए हैं. वो परिस्थितियों के अनुसार अपना स्वाभाविक खेल खेलते हैं, उनको अच्छे से पता होता है कि कब टिककर बल्लेबाजी करनी है और कब तेजी से रन बटोरने हैं.

  • Rinku Singh scored 54 in 63 balls with 1 four and 2 sixes for Central Zone in Deodhar Trophy.

    He came in when Central Zone were 118/4, built a great partnership with Karn Sharma. Rinku continues to shine! pic.twitter.com/fi6GgbH7S3

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

घरेलू क्रिकेट में रिंकू का प्रदर्शन
रिंकू सिंह का बल्ला घरेलू क्रिकेट में खूब चला है. लिस्ट ए मैचों की 47 पारियों में रिंकू 17 अर्धशतक और 1 शतक जमा चुके हैं. अपने इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें जल्द ही भारत की ओर से इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिलने वाला है.

  • Rinku Singh - The Rescuer

    Rinku smashed 54 runs against East Zone in the ongoing Deodhar Trophy to give his team a good total on a difficult pitch.#AmiKKR pic.twitter.com/DSWuCU7C76

    — KnightRidersXtra (@KRxtra) July 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईपीएल 2023 में रिंकू का प्रदर्शन
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ केकेआर के मैच में आखिरी 5 गेंद में 5 छक्के जड़कर दुनिया भर में पहचान हासिल करने वाले रिंकू सिंह के बल्ले से आईपीएल 2023 में खूब रन निकले. रिंकू ने 14 मैचों में 59.25 के औसत और 149.53 के स्ट्राइक रेट से कुल 474 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े.

ये खबरें भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोलकाता नाइटराइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह की देवधर ट्रॉफी में शानदार फॉर्म जारी है. रिंकू के बल्ले से घरेलू क्रिकेट में खूब रन निकल रहे हैं और वो अपनी टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. सोमवार को सेंट्रल जोन की ओर से खेलते हुए रिंकू ने ईस्ट जोन के खिलाफ दवाब के बीच अर्धशतक जमाकर अपनी टीम को मुश्किल से निकाला और एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. रिंकू का फॉर्म में रहना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि सितम्बर में चीन में आयोजित होने वाले एशियाई खेलों के लिए उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है.

  • Rinku Singh is the man for the crisis.

    Central Zone, struggling with 68 for 3 in Deodhar Trophy and then scored 54 runs from 63 balls.

    He has 1 hundred & 17 fifties from just 47 innings in List A format. pic.twitter.com/O6xOgT8aN8

    — Johns. (@CricCrazyJohns) July 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एशियाई खेल में निभायेंगे अहम भूमिका
बाएं हाथ के धाकड़ युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह के ऊपर 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर के बीच चीन के हांगझू में आयोजित होने वाले एशियाई खेलों में भारत को गोल्ड गेडल दिलाने की जिम्मेदारी होगी. भारत को चैंपियन बनाने में इस फिनिशर की भूमिका को बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि रिंकू एक परिपक्व बल्लेबाज की तरह खेलते हैं और कई बार उन्होंने अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर मैच जितवाए हैं. वो परिस्थितियों के अनुसार अपना स्वाभाविक खेल खेलते हैं, उनको अच्छे से पता होता है कि कब टिककर बल्लेबाजी करनी है और कब तेजी से रन बटोरने हैं.

  • Rinku Singh scored 54 in 63 balls with 1 four and 2 sixes for Central Zone in Deodhar Trophy.

    He came in when Central Zone were 118/4, built a great partnership with Karn Sharma. Rinku continues to shine! pic.twitter.com/fi6GgbH7S3

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

घरेलू क्रिकेट में रिंकू का प्रदर्शन
रिंकू सिंह का बल्ला घरेलू क्रिकेट में खूब चला है. लिस्ट ए मैचों की 47 पारियों में रिंकू 17 अर्धशतक और 1 शतक जमा चुके हैं. अपने इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें जल्द ही भारत की ओर से इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिलने वाला है.

  • Rinku Singh - The Rescuer

    Rinku smashed 54 runs against East Zone in the ongoing Deodhar Trophy to give his team a good total on a difficult pitch.#AmiKKR pic.twitter.com/DSWuCU7C76

    — KnightRidersXtra (@KRxtra) July 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईपीएल 2023 में रिंकू का प्रदर्शन
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ केकेआर के मैच में आखिरी 5 गेंद में 5 छक्के जड़कर दुनिया भर में पहचान हासिल करने वाले रिंकू सिंह के बल्ले से आईपीएल 2023 में खूब रन निकले. रिंकू ने 14 मैचों में 59.25 के औसत और 149.53 के स्ट्राइक रेट से कुल 474 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.