ETV Bharat / sports

Womens IPL Auction 2023: सबसे महंगी भारतीय विकेटकीपर बनीं ऋचा घोष, यूपी वॉरियर्स ने दीप्ति पर की धन वर्षा - Deepti Sharma

मुंबई में महिला आईपीएल ऑक्शन के दौरान महिला क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है. महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए करीब 450 खिलाड़ियों की बोली पांच टीमों द्वारा लगाई जा रही हैं. वहीं, अभी तक महंगे खिलाड़ियों में भारतीय खिलाड़ियों का ग्राफ विदेशी खिलाड़ियों के ग्राफ से ऊपर रहा है.

Richa Ghosh and Deepti Sharma
ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 8:33 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 8:43 PM IST

मुंबईः रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) नीलामी में भारत की विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष को सबसे महंगी विकेटकीपर के रूप में साइन किया है. उन्हें आरसीबी ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा. दिल्ली कैपिटल्स-आरसीबी के बीच बोली युद्ध में बैंगलोर ने कदम रखा और फिर कैपिटल्स ने इसे 1 करोड़ रुपये बढ़ा दिया. आरसीबी ने 1.5 करोड़ रुपए की बोली लगाई. कैपिटल्स द्वारा 1.8 करोड़ रुपये तक बोली को आगे बढ़ाया गया. लेकिन आरसीबी ने घोष को तुरंत 1.9 करोड़ रुपये में खरीद अपने नाम कर लिया. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलिसा हीली 70 लाख रुपये के सौदे के बाद यूपी वारियर्स के लिए खेलेंगी.

यूपी वॉरियर्स के साथ जुड़ीं दीप्ति शर्मा
वहीं, भारत की ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को महिला प्रीमियर लीग नीलामी में यूपी वॉरियर्स ने 2.6 करोड़ रुपये में साइन किया. 50 लाख के आधार मूल्य से शुरू होकर, दीप्ति दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच बोली में शामिल थीं. यूपी वॉरियर्स ने तब आश्चर्यजनक रूप से पहली बार 2.6 करोड़ रुपये की बोली लगाई और अंत में ऑलराउंडर को अपने नाम किया. वर्तमान में दीप्ति महिला टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका में हैं. उन्होंने कहा कि जब टूर्नामेंट 4 से 26 मार्च तक मुंबई में होगा, तो उनकी भूमिका फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की होगी.

वहीं, खिलाड़ियों की नीलामी के तीसरे सेट के समाप्त होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, यूपी वॉरियर्स के एमडी राजेश शर्मा ने कहा कि नीलामी की कार्यवाही खत्म होने के बाद टीम की कप्तान पर फैसला लिया जाएगा. वहीं, दीप्ति के अलावा, यूपी वॉरियर्स ने इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्रा और एलिसा हीली की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी के बाद दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल को भी अनुबंधित किया है. गेंदबाजों की सूची में, यूपी वॉरियर्स ने राजेश्वरी गायकवाड़ को 40 लाख रुपये के आधार मूल्य पर अपने नाम किया. भारत की तेज गेंदबाज अंजलि सरवानी 55 लाख रुपये में यूपी वॉरियर्स से जुड़ीं.

दिल्ली की टीम में राधा-शिखा
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने कैप्ड ऑलराउंडर सेट में भारत की राधा यादव और शिखा पांडे के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका की मरिजन कप्प को अनुबंधित किया है. राधा को 40 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा गया. 40 लाख रुपये के आधार मूल्य वाली शिखा, 60 लाख रुपये के सौदे के साथ कैपिटल्स में शामिल हुईं, जबकि मरिजन को 1.5 करोड़ रुपये मिले. वहीं, 30 लाख के बेस प्राइस पर एंट्री करने वाली यास्तिका भाटिया को मुंबई इंडियंस ने 1.5 करोड़ में अपने नाम किया.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः Womens IPL Auction 2023 : मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी, यूपी वॉरियर्स ने सबसे ज्यादा 15 खिलाड़ियों को खरीदा

मुंबईः रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) नीलामी में भारत की विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष को सबसे महंगी विकेटकीपर के रूप में साइन किया है. उन्हें आरसीबी ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा. दिल्ली कैपिटल्स-आरसीबी के बीच बोली युद्ध में बैंगलोर ने कदम रखा और फिर कैपिटल्स ने इसे 1 करोड़ रुपये बढ़ा दिया. आरसीबी ने 1.5 करोड़ रुपए की बोली लगाई. कैपिटल्स द्वारा 1.8 करोड़ रुपये तक बोली को आगे बढ़ाया गया. लेकिन आरसीबी ने घोष को तुरंत 1.9 करोड़ रुपये में खरीद अपने नाम कर लिया. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलिसा हीली 70 लाख रुपये के सौदे के बाद यूपी वारियर्स के लिए खेलेंगी.

यूपी वॉरियर्स के साथ जुड़ीं दीप्ति शर्मा
वहीं, भारत की ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को महिला प्रीमियर लीग नीलामी में यूपी वॉरियर्स ने 2.6 करोड़ रुपये में साइन किया. 50 लाख के आधार मूल्य से शुरू होकर, दीप्ति दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच बोली में शामिल थीं. यूपी वॉरियर्स ने तब आश्चर्यजनक रूप से पहली बार 2.6 करोड़ रुपये की बोली लगाई और अंत में ऑलराउंडर को अपने नाम किया. वर्तमान में दीप्ति महिला टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका में हैं. उन्होंने कहा कि जब टूर्नामेंट 4 से 26 मार्च तक मुंबई में होगा, तो उनकी भूमिका फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की होगी.

वहीं, खिलाड़ियों की नीलामी के तीसरे सेट के समाप्त होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, यूपी वॉरियर्स के एमडी राजेश शर्मा ने कहा कि नीलामी की कार्यवाही खत्म होने के बाद टीम की कप्तान पर फैसला लिया जाएगा. वहीं, दीप्ति के अलावा, यूपी वॉरियर्स ने इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्रा और एलिसा हीली की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी के बाद दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल को भी अनुबंधित किया है. गेंदबाजों की सूची में, यूपी वॉरियर्स ने राजेश्वरी गायकवाड़ को 40 लाख रुपये के आधार मूल्य पर अपने नाम किया. भारत की तेज गेंदबाज अंजलि सरवानी 55 लाख रुपये में यूपी वॉरियर्स से जुड़ीं.

दिल्ली की टीम में राधा-शिखा
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने कैप्ड ऑलराउंडर सेट में भारत की राधा यादव और शिखा पांडे के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका की मरिजन कप्प को अनुबंधित किया है. राधा को 40 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा गया. 40 लाख रुपये के आधार मूल्य वाली शिखा, 60 लाख रुपये के सौदे के साथ कैपिटल्स में शामिल हुईं, जबकि मरिजन को 1.5 करोड़ रुपये मिले. वहीं, 30 लाख के बेस प्राइस पर एंट्री करने वाली यास्तिका भाटिया को मुंबई इंडियंस ने 1.5 करोड़ में अपने नाम किया.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः Womens IPL Auction 2023 : मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी, यूपी वॉरियर्स ने सबसे ज्यादा 15 खिलाड़ियों को खरीदा

Last Updated : Feb 13, 2023, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.