शारजाह: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 के 48वें मैच में पंजाब किंग्स के सामने 165 रन का लक्ष्य रखा है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला करने वाली आरसीबी टीम ने मैक्सवेल के 57 और पडिक्कल के 40 रन के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन बनाए.
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में जारी मैच में पंजाब की ओर से मोजेज हेनरिक्स और मोहम्मद शमी ने एक समान तीन तीन विकेट चटकाए. शमी ने 20वें ओवर में 4 गेंद के अंदर तीन विकेट चटकाए.
ग्लेन मैक्सवेल 33 गेंदों पर 57 रन की पारी खेलकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद शमी की गेंद पर सरफराज खान ने कैच किया. मैक्सवेल के आउट होने के एक गेंद बाद शमी ने शाहबाज अहमद को भी बोल्ड कर आरसीबी को छठा झटका दिया.
शाहबाज ने 4 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 8 रन बनाए. शमी ने अगली गेंद पर जॉर्ज गार्टन को बोल्ड कर पंजाब को 7वीं सफलता दिलाई. आरसीबी ने चार गेंदों के अंदर तीन विकेट गंवाए.
यह भी पढ़ें: 'मुझे बहुत खुशी है कि मैंने मैच के बाद अपने बल्ले पर MS Dhoni का ऑटोग्राफ लिया'
आरसीबी का चौथा विकेट एबी डिविलियर्स के रूप में गिरा. डिविलियर्स 23 रन बनाकर रन आउट हुए. एबीडी ने अपनी पारी के दौरान एक चौका और दो छक्के लगाए. उन्हें सरफराज खान ने रनआउट किया.
यह भी पढ़ें: गायकवाड़ से उम्मीदें हमेशा बहुत अधिक होती : फ्लेमिंग
ग्लेन मैक्सवेल ने 29 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर आरसीबी की पारी को संभाल लिया. मैक्सवेल ने विपरित परिस्थितियों में यह पचासा जड़ा. उन्होंने रवि बिश्नोई की गेंद पर सिंगल लेकर मौजूदा सीजन का 5वां पचासा लगाया. उन्होंने इस दौरान 2 चौके और 4 छक्के जड़े.