नई दिल्ली: टीम इंडिया को 10 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच डरबन में खेलना है. इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका को भारत के एक खिलाड़ी से डर लगने लगा है. टीम इंडिया का ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले के अलावा मैदान पर अपनी फुर्तीली फील्डिंग से भी विरोधियों के होश उड़ा देता है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के हरफनमौला प्लेयर रविंद्र जडेजा हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे से पहले अपने धमाकेदार खेल का राज खोला है, जिसे सुन विरोधी भी चिंता में पड़ा जाएंगे.
कैसे करते हैं जडेजा अभ्यास
इस सीरीज से पहले जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग को लेकर बात की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में जडेजा ने कहा है कि,'टीम को मुझसे जो जरूरत होती है वो मैं टीम को देता हूं. एक ऑलराउंड के तौर पर बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंगा का मेरा रूटीन यहीं रहता है कि मैं तीनों के लिए अगल-अलग दिन चुनकर अभ्यास कर सकूं. मैं कभी बॉलिंग ज्यादा करता हूं तो कभी बैटिंग ज्यादा करता हूं क्योंकि एक ही दिन में दोनों चीजों का होना संभव नहीं हैं. तो इसी हिसाब से मैं अपना प्लान बनाता हूं कि आज मुझे बैटिंग ज्यादा करनी है और आज बॉलिंगि ज्यादा करनी है'.
-
LIVE: India's T20I Squad Leaves for South Africa| Ravindra Jadeja reveals how he preps for maximum impact in T20s https://t.co/byOo8F95Fu
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: India's T20I Squad Leaves for South Africa| Ravindra Jadeja reveals how he preps for maximum impact in T20s https://t.co/byOo8F95Fu
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 6, 2023LIVE: India's T20I Squad Leaves for South Africa| Ravindra Jadeja reveals how he preps for maximum impact in T20s https://t.co/byOo8F95Fu
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 6, 2023
क्या होती है जडेजा की प्लानिंग
जडेजा आगे कहा कि,' मैं फील्डिगं और कैचिंग के लिए भी एक दिन चुनता हूं जिस दिन मैं वो करता हूं. इसी तरह से मैं अपनी तैयारी करता हूं और मैच से पहले जितना हो पाए उतना मैं अपने आप को रिलेक्स रखता हूं और अपनी एनर्जी बचता हूं क्योंकि वो पूरी एनर्जी मैच में चली जाती है'.
बता दें कि इस दौरे पर भारतीय टीम को पहले 3 टी20 मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है और फिर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी हैं. रविंद्र जडेजा को टी20 सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है. अब वो इस सीरीज में एक नए रोल में नजर आने वाले हैं.