ETV Bharat / sports

IND Vs AUS 3rd Test : इंदौर टेस्ट में जडेजा ने बनाए दो बड़े रिकॉर्ड, भारत के 7वें गेंदबाज और दूसरे ऑलराउंडर बने

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 4:56 PM IST

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया इंदौर मैच में रवींद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन किया. मैच में रवींद्र जडेजा 4 विकेट हासिल कर चुके हैं. इसके साथ ही जडेजा टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 500 विकेट हासिल करने वाले भारत के 7वें गेंदबाज बन चुके हैं.

Ravindra Jadeja broke the record
रवींद्र जडेजा ने तोड़ा रिकॉर्ड

इंदौरः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का तीसरा टेस्ट इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि, भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. इंडिया का पहला विकेट 27 रन पर गिरा. रोहित शर्मा 12, शुभमन गिल 21 और चेतेश्वर पुजारा 1 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए. मैच में कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए. नतीजा ये रहा कि भारत 33 ओवर की 2 दूसरी गेंद पर 109 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज मैथ्यू कुहनेमन चमके और उन्होंने शानबाद प्रदर्शन के बदौलत 9 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. जबकि स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने 3 विकेट चटकाए.

वहीं, बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआती अच्छी नहीं रही. ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट जडेजा को मिला. उन्होंने 12 रन के स्कोर पर बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट किया. इसके बाद दूसरा, तीसरा और चौथा विकेट भी जडेजा को मिला. जडेजा ने अपने दूसरे शिकार के रूप में मार्नस लाबुशेन को 31 रन पर बोल्ड किया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा उनके तीसरे शिकार बने. इसके साथ ही जडेजा अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले भारत के 7वें गेंदबाज बन गए हैं. जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को आउट करते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर (तीनों फॉर्मेट में मिलाकर) के 500 विकेट पूरे किए.

जडेजा से पहले अर्जुन अवॉर्ड पा चुके भारत के श्रीनाथ व तेज गेंदबाज जहीर खान, स्पिनर आर अश्चिन, ऑलराउंडर कपिल देव, हरभजन सिंह और अनिल कुंबले ऐसा कर चुके हैं. वहीं, भारत के ऑलराउंडर जडेजा तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 5 हजार रन भी बना चुके हैं. इससे पहले टीम इंडिया के एकमात्र ऑलराउंडर कपिल देव 500 विकेट और 5 हजार रन पूरे करने वाले प्लेयर थे. लेकिन अब जडेजा ने भी ये उपलब्धि हासिल कर ली है.

ये भी पढ़ेंः ICC Test Bowler Ranking: टेस्ट में नंबर वन गेंदबाज बने आर अश्विन, इंग्लैंड के एंडरसन को पछाड़ा

इंदौरः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का तीसरा टेस्ट इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि, भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. इंडिया का पहला विकेट 27 रन पर गिरा. रोहित शर्मा 12, शुभमन गिल 21 और चेतेश्वर पुजारा 1 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए. मैच में कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए. नतीजा ये रहा कि भारत 33 ओवर की 2 दूसरी गेंद पर 109 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज मैथ्यू कुहनेमन चमके और उन्होंने शानबाद प्रदर्शन के बदौलत 9 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. जबकि स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने 3 विकेट चटकाए.

वहीं, बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआती अच्छी नहीं रही. ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट जडेजा को मिला. उन्होंने 12 रन के स्कोर पर बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट किया. इसके बाद दूसरा, तीसरा और चौथा विकेट भी जडेजा को मिला. जडेजा ने अपने दूसरे शिकार के रूप में मार्नस लाबुशेन को 31 रन पर बोल्ड किया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा उनके तीसरे शिकार बने. इसके साथ ही जडेजा अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले भारत के 7वें गेंदबाज बन गए हैं. जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को आउट करते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर (तीनों फॉर्मेट में मिलाकर) के 500 विकेट पूरे किए.

जडेजा से पहले अर्जुन अवॉर्ड पा चुके भारत के श्रीनाथ व तेज गेंदबाज जहीर खान, स्पिनर आर अश्चिन, ऑलराउंडर कपिल देव, हरभजन सिंह और अनिल कुंबले ऐसा कर चुके हैं. वहीं, भारत के ऑलराउंडर जडेजा तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 5 हजार रन भी बना चुके हैं. इससे पहले टीम इंडिया के एकमात्र ऑलराउंडर कपिल देव 500 विकेट और 5 हजार रन पूरे करने वाले प्लेयर थे. लेकिन अब जडेजा ने भी ये उपलब्धि हासिल कर ली है.

ये भी पढ़ेंः ICC Test Bowler Ranking: टेस्ट में नंबर वन गेंदबाज बने आर अश्विन, इंग्लैंड के एंडरसन को पछाड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.