ETV Bharat / sports

ऐसे दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर जोड़ीदार बन बैठे हैं जडेजा-अश्विन, गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी शानदार - India vs west indies

Ravindra Jadeja and Ravichandran Ashwin all rounder pair no 1- रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में भी अपना दमखम दिखाया और बताया कि वह दुनिया की नंबर 1 ऑलराउंडर जोड़ी हैं....

Ravindra Jadeja and Ravichandran Ashwin all rounder pair no 1
रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 12:21 PM IST

पोर्ट ऑफ स्पेन : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दिन कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ-साथ यशस्वी जयसवाल, रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने अपनी अच्छी पारी खेली और अर्धशतक ठोंका, जिससे भारतीय टीम मजबूत स्थिति में जा सकी. भारत की ओर से इस पारी में कुल 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाये गये. तभी भारतीय क्रिकेट टीम अपनी पहली पारी में 438 रनों का स्कोर खड़ा कर सकी. इस दौरान दिखा कि रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी भारत के शानदार ऑलराउंडर में गिने जाएंगे और टेस्ट क्रिकेट में अभी लंबे समय तक खेलेंगे.

Ravindra Jadeja and Ravichandran Ashwin all rounder pair no 1
रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन

इस पारी में भारत की ओर से सर्वाधिक रन विराट कोहली ने बनाया. उन्होंने अपनी 272 मिनट की पारी में कुल 204 गेंदों का सामना किया और 121 रन बनाए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 180 मिनट के बल्लेबाजी में कुल 143 गेंदों का सामना किया और 2 छक्के और 9 चौकों की मदद से 80 रन की पारी खेली.

इसके अलावा युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल 74 गेंदों पर 57 रन बनाए, जबकि आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 152 गेंदों पर 61 रन बनाए. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी 78 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली और भारत का स्कोर 400 के पार ले जाने में मदद मिली.

भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी में विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा के बीच हुई दोनों के बीच 286 गेंदों पर 159 रनों की साझेदारी की गई, जबकि दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी पहले विकेट के लिए 194 गेंदों पर 139 रनों की हुयी थी, जिससे कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने मजबूत नींव रखी थी.

Ravichandran Ashwin
रविचंद्रन अश्विन

इसके बाद विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के आउट होने के बाद टीम के जल्दी समेटने का सिलसिला शुरू हुआ, लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के साथ 62 गेंदों पर 33 रनों की साझेदारी और फिर जयदेव उनादकट के साथ 54 गेंदों पर की गयी 23 रनों की साझेदारी से भारत की पारी को 400 के पार पहुंचा दिया. इस दौरान ईशान किशन केवल 35 गेंदों पर 25 रन बना सके, हालांकि उन्होंने कई हवाई शॉट भी मारे थे. जडेजा व रविचंद्रन अश्विन एक मजे हुए आलराउंडर की तरह प्रदर्शन किया और दिखाया कि मिडिल ऑर्डर फेल होने पर वह भी विदेशी पिचों पर रन बना सकते हैं.

Ravindra Jadeja
रविन्द्र जडेजा

रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी अपने शानदार ऑलराउंड फरफॉर्मेंस के कारण चोटी के खिलाड़ियों में गिने जा रहे हैं. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन पहले दो स्थानों पर काबिज हैं. जबकि टेस्ट मैचों की गेंदबाजों की सूची में भी रविचंद्रन अश्विन पहले स्थान पर हैं तो रविन्द्र जडेजा सातवें स्थान पर काबिज हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि इन दोनों खिलाड़ियों में अभी काफी क्रिकेट बचा हुआ है और उनका करियर अभी लंबा चलेगा.

इसे भी पढ़ें...

पोर्ट ऑफ स्पेन : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दिन कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ-साथ यशस्वी जयसवाल, रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने अपनी अच्छी पारी खेली और अर्धशतक ठोंका, जिससे भारतीय टीम मजबूत स्थिति में जा सकी. भारत की ओर से इस पारी में कुल 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाये गये. तभी भारतीय क्रिकेट टीम अपनी पहली पारी में 438 रनों का स्कोर खड़ा कर सकी. इस दौरान दिखा कि रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी भारत के शानदार ऑलराउंडर में गिने जाएंगे और टेस्ट क्रिकेट में अभी लंबे समय तक खेलेंगे.

Ravindra Jadeja and Ravichandran Ashwin all rounder pair no 1
रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन

इस पारी में भारत की ओर से सर्वाधिक रन विराट कोहली ने बनाया. उन्होंने अपनी 272 मिनट की पारी में कुल 204 गेंदों का सामना किया और 121 रन बनाए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 180 मिनट के बल्लेबाजी में कुल 143 गेंदों का सामना किया और 2 छक्के और 9 चौकों की मदद से 80 रन की पारी खेली.

इसके अलावा युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल 74 गेंदों पर 57 रन बनाए, जबकि आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 152 गेंदों पर 61 रन बनाए. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी 78 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली और भारत का स्कोर 400 के पार ले जाने में मदद मिली.

भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी में विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा के बीच हुई दोनों के बीच 286 गेंदों पर 159 रनों की साझेदारी की गई, जबकि दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी पहले विकेट के लिए 194 गेंदों पर 139 रनों की हुयी थी, जिससे कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने मजबूत नींव रखी थी.

Ravichandran Ashwin
रविचंद्रन अश्विन

इसके बाद विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के आउट होने के बाद टीम के जल्दी समेटने का सिलसिला शुरू हुआ, लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के साथ 62 गेंदों पर 33 रनों की साझेदारी और फिर जयदेव उनादकट के साथ 54 गेंदों पर की गयी 23 रनों की साझेदारी से भारत की पारी को 400 के पार पहुंचा दिया. इस दौरान ईशान किशन केवल 35 गेंदों पर 25 रन बना सके, हालांकि उन्होंने कई हवाई शॉट भी मारे थे. जडेजा व रविचंद्रन अश्विन एक मजे हुए आलराउंडर की तरह प्रदर्शन किया और दिखाया कि मिडिल ऑर्डर फेल होने पर वह भी विदेशी पिचों पर रन बना सकते हैं.

Ravindra Jadeja
रविन्द्र जडेजा

रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी अपने शानदार ऑलराउंड फरफॉर्मेंस के कारण चोटी के खिलाड़ियों में गिने जा रहे हैं. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन पहले दो स्थानों पर काबिज हैं. जबकि टेस्ट मैचों की गेंदबाजों की सूची में भी रविचंद्रन अश्विन पहले स्थान पर हैं तो रविन्द्र जडेजा सातवें स्थान पर काबिज हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि इन दोनों खिलाड़ियों में अभी काफी क्रिकेट बचा हुआ है और उनका करियर अभी लंबा चलेगा.

इसे भी पढ़ें...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.