मुंबईः भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि बीसीसीआई ने आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए बेहद उम्दा बल्लेबाजों को चयन किया है, जो टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में मददगार साबित होंगे. शास्त्री पिछले साल हुए टी20 विश्व कप में (T20 world cup) भारतीय टीम के प्रभारी थे. उस विश्व कप में भारतीय टीम ने अपने पांच मैचों में से सिर्फ तीन मैच जीते थे और नॉकआउट में टीम क्वालीफाई करने में विफल रही थी.
भारत ने 2007 में हुए पहले टी20 विश्व कप का खिताब जीता था, लेकिन उसके बाद से टीम ने विश्व कप में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. लेकिन हाल ही में सूर्यकुमार यादव के शानदार प्रदर्शन और मध्यक्रम में अनुभवी फिनिशर व विकेट कीपर दिनेश कार्तिक की वापसी के बाद भारत की बल्लेबाजी लाइन अप लय में दिखाई दे रही है. चोट के कारण प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति के बावजूद, शास्त्री को लगता है कि भारतीय बल्लेबाज टीम को सेमीफाइनल क्वालीफाई करने में मदद कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- ..इसलिए 15वें खिलाड़ी के बगैर सबसे पहले मिशन T20 वर्ल्ड कप 2022 पर निकली टीम इंडिया
पूर्व कोच ने बुधवार को कहा, 'भारतीय टीम के पास अच्छे बल्लेबाज हैं जिनसे इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है. सूर्य कुमार यादव नंबर 4 पर, हार्दिक पांड्या नंबर 5 पर और ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक नंबर 6 पर हैं. भारतीय मिडल ऑर्डर की मजबूती से शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव कम होगा. शास्त्री ने कहा कि भारतीय टीम के लिए फील्डिंग चुनौती हो सकती है. इसमें सुधार करने की जरूरत है. शास्त्री ने कहा, फील्डिंग के दौरान बचाए गए 15-20 रन मैच का रूख पलट सकते हैं. क्योंकि जब आप बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरते हैं तो आपको 15-20 रन अतिरिक्त लेने होते हैं.
(आईएएनएस)