ETV Bharat / sports

अफगानिस्तान टी20 टीम के कप्तान बने राशिद खान - sports news

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बयान जारी कर कहा, "राशिद को एसीबी के चैयरमैन फरहान युसफजई के नेतृत्व में बोर्ड की लीडरशीप ने चुना है. राशिद को उनके अनुभव और प्रदर्श्न के आधार पर चुना गया है."

Rashid khan becomes Afghanistan t20 captain
Rashid khan becomes Afghanistan t20 captain
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 9:52 AM IST

काबुल: स्पिनर राशिद खान को अफगानिस्तान की टी20 टीम का कप्तान बनाए गए है. बोर्ड ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. इसके अलावा नजबुल्लाह जादरान टी20 विश्वकप में टीम के उपकप्तान होंगे.

राशिद ने इससे पहले भी अफगानिस्तान की टी20 और वनडे टीम के कप्तान का कार्यभार संभाला है.

उनकी कप्तानी में अफगानिस्तान ने 16 वनडे में से छह जीते हैं. 2019 विश्व कप के बाद राशिद को तीनों प्रारूपों का कप्तान बनाए गए और उन्होंने गुलबादिन नाएब से यह पद लिया था.

हालांकि, राशिद की जगह अशगर अफगान को कप्तान बनाए गए था लेकिन बोर्ड ने इस साल मई में उन्हें बर्खास्त कर दिया था.

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics : भारतीय बैडमिंटन टीम का एलान, चार धुरंधर ठोकेंगे ताल

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बयान जारी कर कहा, "राशिद को एसीबी के चैयरमैन फरहान युसफजई के नेतृत्व में बोर्ड की लीडरशीप ने चुना है. राशिद को उनके अनुभव और प्रदर्श्न के आधार पर चुना गया है."

काबुल: स्पिनर राशिद खान को अफगानिस्तान की टी20 टीम का कप्तान बनाए गए है. बोर्ड ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. इसके अलावा नजबुल्लाह जादरान टी20 विश्वकप में टीम के उपकप्तान होंगे.

राशिद ने इससे पहले भी अफगानिस्तान की टी20 और वनडे टीम के कप्तान का कार्यभार संभाला है.

उनकी कप्तानी में अफगानिस्तान ने 16 वनडे में से छह जीते हैं. 2019 विश्व कप के बाद राशिद को तीनों प्रारूपों का कप्तान बनाए गए और उन्होंने गुलबादिन नाएब से यह पद लिया था.

हालांकि, राशिद की जगह अशगर अफगान को कप्तान बनाए गए था लेकिन बोर्ड ने इस साल मई में उन्हें बर्खास्त कर दिया था.

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics : भारतीय बैडमिंटन टीम का एलान, चार धुरंधर ठोकेंगे ताल

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बयान जारी कर कहा, "राशिद को एसीबी के चैयरमैन फरहान युसफजई के नेतृत्व में बोर्ड की लीडरशीप ने चुना है. राशिद को उनके अनुभव और प्रदर्श्न के आधार पर चुना गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.