नई दिल्ली : सरफराज खान ने लगातार रनों का अंबार लगाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने की निराशा को पीछे छोड़ते हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में मंगलवार को मुंबई की तरफ से दिल्ली के खिलाफ शतक जमाया.
मुंबई के इस युवा बल्लेबाज का रणजी ट्रॉफी में इस सत्र में यह तीसरा शतक है जिससे उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश की है. मुंबई की टीम पहले दिन का खेल समाप्त होने से ठीक पहले पहली पारी में 293 रन बनाकर आउट हो गई. उसकी पारी की विशेषता सरफराज खान के 125 रन रहे.
-
1️⃣2️⃣5️⃣ runs
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1️⃣6️⃣ fours
4️⃣ sixes
Sarfaraz Khan smashed a splendid century on Day 1️⃣ against Delhi 🙌🏻 #RanjiTrophy | #DELvMUM | @mastercardindia
Relive his knock here 🎥https://t.co/ga2p3Q7Jjp pic.twitter.com/oY2slmmXZb
">1️⃣2️⃣5️⃣ runs
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 17, 2023
1️⃣6️⃣ fours
4️⃣ sixes
Sarfaraz Khan smashed a splendid century on Day 1️⃣ against Delhi 🙌🏻 #RanjiTrophy | #DELvMUM | @mastercardindia
Relive his knock here 🎥https://t.co/ga2p3Q7Jjp pic.twitter.com/oY2slmmXZb1️⃣2️⃣5️⃣ runs
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 17, 2023
1️⃣6️⃣ fours
4️⃣ sixes
Sarfaraz Khan smashed a splendid century on Day 1️⃣ against Delhi 🙌🏻 #RanjiTrophy | #DELvMUM | @mastercardindia
Relive his knock here 🎥https://t.co/ga2p3Q7Jjp pic.twitter.com/oY2slmmXZb
सरफराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पहले दो मैचों की टीम में नहीं चुना गया था. उन्होंने यह शतक ऐसे समय में लगाया जबकि उनकी टीम को इसकी सख्त जरूरत थी.
मुंबई में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर अपने चोटी के चार विकेट 66 रन पर गंवा दिए थे. इनमें पिछले मैच में तिहरा शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ (40) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (दो) के विकेट भी शामिल थे. सरफराज ने ऐसे में जिम्मेदारी भरी पारी खेली. उन्होंने शम्स मुलानी (39) के साथ छठे विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी की. दिल्ली की तरफ से प्रांशु विजयरन सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 66 रन देकर चार विकेट लिए.
ग्रुप बी के अन्य मैचों में राजकोट में खेले जा रहे मैच में आंध्र ने सौराष्ट्र के खिलाफ पहले दिन पांच विकेट पर 256 रन बनाए. आंध्र की तरफ से रिकी भुई ने 80 रन बनाए जबकि सौराष्ट्र की तरफ से धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने 80 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें : IND vs NZ Head to Head : भारत vs न्यूजीलैंड वनडे सीरीज रिकॉर्ड, दोनों टीमों में जानें कौन है आगे
चेन्नई में तमिलनाडु ने नारायणन जगदीशन (125) के शतक की मदद से असम के खिलाफ पहले दिन चार विकेट पर 386 रन बनाए. बाबा इंद्रजीत ने 77 रन का योगदान दिया. स्टंप उखड़ने के समय प्रदोष रंजन पाल 99 और विजय शंकर 53 रन पर खेल रहे थे.
पुणे में महाराष्ट्र ने हैदराबाद के खिलाफ पहले दिन पांच विकेट पर 353 रन बनाए. उसकी तरफ से नौशाद शेख ने 145 और केदार जाधव ने 71 रन का योगदान दिया. अक्षय पालकर 61 रन बनाकर खेल रहे हैं.