नई दिल्ली : रणजी ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेटर उभरते हुए सामने आ रहे हैं. अब बंगाल और आंध्र के बीच खेले जा रहे रणजी मुकाबले में बंगाल के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए आंध्रा के खिलाजी रिकी भुई ने 175 रन की पारी खेली है. अपने इस प्रदर्शन के बाद रिकी ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.
बंगाल ने रणजी मुकाबले में पहले खेलते हुए पहली पारी में 409 रन बनाए थे. बंगाल के बनाए गए 409 रनों के लक्ष्य के जवाब में आंध्रा ने 445 रन बनाए. इन रनों मे सबसे महत्वपूर्ण योगदान रिकी भुई का रहा है. विकेटकीपर रिकी भुई ने 347 गेंदों में 175 रन की पारी खेली. जिसमें 23 चौके और 1 छक्का शामिल था. रिकी की इस पारी के अलावा और कोई भी बल्लेबाज शतकीय पारी नहीं खेल पाया.
आंध्रा की तरफ से हनुमा विहारी (51) और शोएब मोहम्मद खान (56) ने अर्धशतकीय पारी जरूर खेली. लेकिन उसको और बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. बंगाल की तरफ से अनुस्तप मजूमदार ने 125 रन की शतकीय पारी खेली.
बता दें कि रिकि भुई को अभी तक बड़े मंच पर खेलने का मौका नहीं मिला है वह अभी आईपीएल भी नहीं खेले हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 64 मैचों की 102 पारियों में 4083 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 187 रन है. जिसमें उनके नाम 15 शतक और 15 अर्धशतक है. यह उनका 16वां शतक था.