ETV Bharat / sports

शेन वॉर्न को कभी नहीं भुलाया जाएगा : राजस्थान रॉयल्स - राजस्थान रॉयल्स

आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न के आकस्मिक निधन से स्तब्ध इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को कहा कि उन्होंने फ्रेंचाइजी के मूल्यों को आकार देने के अलावा कप्तान के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान कई खिलाड़ियों के करियर को संवारा.

Tribute to Shane Warne  Shane Warne  Sports News  Cricket News  Rajasthan Royals first captain  शेन वॉर्न  राजस्थान रॉयल्स  वॉर्न को श्रद्धांजलि
Tribute to Shane Warne
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 6:38 PM IST

जयपुर: आईपीएल विजेता कप्तान शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि देते हुए राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख मालिक मनोज बडाले ने कहा कि फ्रेंचाइजी यह सुनिश्चित करेगी कि महान स्पिनर को कभी भुलाया न जाए.

शुक्रवार को थाईलैंड के कोह समुई के एक विला में रहने के दौरान संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने से वार्न का निधन हो गया. एक और ऑस्ट्रेलियाई महान विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉड मार्श के निधन के कुछ घंटों बाद वार्न के आकस्मिक निधन से क्रिकेट जगत को तगड़ा झटका लगा है.

बडाले ने कहा, राजस्थान रॉयल्स से जुड़ा हर कोई अभी भी हैरान है. हमारे पहले विचार उनके परिवार के लिए हैं, जिन्हें उन्होंने बहुत प्यार किया. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें कभी न भुलाया जाए और भारत में उनके लाखों प्रशंसकों को सम्मान देने का अवसर मिले.

बता दें, वॉर्न ने साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में रॉयल्स को आईपीएल खिताबी जीत दिलाई थी. उन्होंने कहा, वॉर्न हमारे पहले कप्तान रॉयल थे. हमारा पहले परिवार के सदस्य थे और हमारे पहले चैंपियन. उन्होंने पिच पर और बाहर बहुत सारी यादें प्रदान कीं. उन्होंने आरआर फ्रेंचाइजी के मूल्यों को आकार दिया. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कहानी को बदलने में मदद की.

यह भी पढ़ें: Shane Warne Death: वॉर्न की मौत कैसे हुई थी, पता चल गया

यह भी पढ़ें: शेन वार्न ने रवींद्र जडेजा को दिया था 'रॉकस्टार' का उपनाम

यह भी पढ़ें: कलाई के सबसे बड़े जादूगर थे वॉर्न, उनके करिश्मे की एक पीढी कायल रही

यह भी पढ़ें: Shane Warne Death: राजकीय सम्मान के साथ होगा वॉर्न का अंतिम संस्कार

जयपुर: आईपीएल विजेता कप्तान शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि देते हुए राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख मालिक मनोज बडाले ने कहा कि फ्रेंचाइजी यह सुनिश्चित करेगी कि महान स्पिनर को कभी भुलाया न जाए.

शुक्रवार को थाईलैंड के कोह समुई के एक विला में रहने के दौरान संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने से वार्न का निधन हो गया. एक और ऑस्ट्रेलियाई महान विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉड मार्श के निधन के कुछ घंटों बाद वार्न के आकस्मिक निधन से क्रिकेट जगत को तगड़ा झटका लगा है.

बडाले ने कहा, राजस्थान रॉयल्स से जुड़ा हर कोई अभी भी हैरान है. हमारे पहले विचार उनके परिवार के लिए हैं, जिन्हें उन्होंने बहुत प्यार किया. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें कभी न भुलाया जाए और भारत में उनके लाखों प्रशंसकों को सम्मान देने का अवसर मिले.

बता दें, वॉर्न ने साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में रॉयल्स को आईपीएल खिताबी जीत दिलाई थी. उन्होंने कहा, वॉर्न हमारे पहले कप्तान रॉयल थे. हमारा पहले परिवार के सदस्य थे और हमारे पहले चैंपियन. उन्होंने पिच पर और बाहर बहुत सारी यादें प्रदान कीं. उन्होंने आरआर फ्रेंचाइजी के मूल्यों को आकार दिया. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कहानी को बदलने में मदद की.

यह भी पढ़ें: Shane Warne Death: वॉर्न की मौत कैसे हुई थी, पता चल गया

यह भी पढ़ें: शेन वार्न ने रवींद्र जडेजा को दिया था 'रॉकस्टार' का उपनाम

यह भी पढ़ें: कलाई के सबसे बड़े जादूगर थे वॉर्न, उनके करिश्मे की एक पीढी कायल रही

यह भी पढ़ें: Shane Warne Death: राजकीय सम्मान के साथ होगा वॉर्न का अंतिम संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.