नई दिल्लीः पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के प्रमुख नजम सेठी (Nazam Sethi) दुबई में गुरुवार को इंटरनेशनल लीग T20 के उद्घाटन के मौके पर बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) के आने पर उनसे एशिया कप 2023 (ASIA CUP 2023) की मेजबानी अधिकारों को लेकर बात करना चाहते हैं. पीसीबी के एक सूत्र ने बताया,'नजम एसीसी सदस्यों से संबंधों पर काम करना चाहेंगे ताकि सितंबर में पाकिस्तान में एशिया कप 2023 की मेजबानी सुनिश्चित हो सके. नजम इसलिए भी जा रहे हैं क्योंकि उन्हें बताया गया है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह भी पहुंच रहे हैं.'
बीसीसीआई ने हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की है कि शाह या अन्य पदाधिकारी जाएंगे या नहीं. अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि शाह पीसीबी अध्यक्ष से अनौपचारिक बात करना चाहेंगे भी या नहीं. एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने पिछले साल कहा था कि एशिया कप पाकिस्तान से बाहर खेला जाएगा जिस पर पीसीबी के तत्कालीन अध्यक्ष रमीज राजा ने भारत में होने वाले विश्व कप से बाहर रहने की धमकी दी थी. शाह ने हाल ही में एसीसी का दो साल का कार्यक्रम जारी किया तो सेठी ने उन पर तंज कसते हुए कहा था कि पीसीबी से मशविरा नहीं किया गया था. ACC ने इस पर जवाब देते हुए कहा था कि पीसीबी ने उसे कोई जवाब नहीं दिया था. अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने सभी देशों के क्रिकेट बोर्डों के प्रमुखों को आमंत्रित किया है.
शाह ने कहा पाक नहीं जाएगी इंडियन टीम
दरअसल, इस बार एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास (Pakistan hosting Asia Cup 2023) है. जिसे लेकर BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने कहा था कि एशिया कप (Asia Cup 2023) खेलने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. जिसके बाद से BCCI को लेकर पाकिस्तान की तरफ से लगातार बयान दिया जा रहा है. इसी बात पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयमैन रमीज राजा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि BCCI पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित करने की कोशिश कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः Ramiz Raja Allegation On BCCI : PCB के पूर्व चेयमैन का विवादित बयान, कहा बीजेपी की गोद में खेल रही है BCCI