नई दिल्ली : भारत ने अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप जीत कर इतिहास रचा है. टीम की इस जीत में गेंदबाज पार्श्वी चोपड़ा का अहम योगदान रहा. पार्श्वी ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज शेन वार्न को देखकर गेंदबाज सीखी थी, जिसके चलते विश्व कप में उन्होंने शानदर प्रदर्शन किया. पार्श्वी की पहले स्केटिंग में रूचि थी लेकिन बाद में उसने क्रिकेट को चुना. फाइनल मुकाबले में पार्श्वी ने 4 ओवरों में मात्र 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए. पार्श्वी टूर्नामेंट में भारत की सबसे सफल गेंदबाज रहीं और 6 मैचों में कुल 11 विकेट चटकाए.
सात विकेट से जीता भारत
विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया. फाइनल में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड को 68 रन पर ढेर कर दिया था. भारत ने इंग्लैंड के 69 रन के लक्ष्य को 14 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. जीत के बाद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) टीम के सेलिब्रेशन में शामिल हए. उन्होंने टीम इंडिया को सिर झुकाकर सलाम किया. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को हाथ मिलाकर बधाई दी.
शेन वॉर्न को देख बनीं स्पिन गेंदबाज
शुरू में पार्श्वी तेज गेंदबाजी करती थीं. मैच के बाद उसने कहा, ' शुरू में मैं मीडियम पेसर थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (Shane Warne) को में गेंदबाजी करते देखती थी. उनकी घूमती गेंदों को देख मैंने स्पिन गेंदबाजी शुरू की. वो मेरे आदर्श हैं. उनकी गेंदें बहुत टर्न होती थीं. ऐसी गेंदें फेंकने में मेरे कोच ने काफी मदद की. मैंने इसको लेकर खूब प्रैक्टिस की.
इसे भी पढ़ें- U19 Womens T20 WC : बेटियों के चैंपियन बनने पर टीम इंडिया ने ऐसे दी बधाई, देखें वीडियो
विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
1. मैगी क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 12 विकेट (5 मैच)
2. पार्श्वी चोपड़ा (भारत)- 11 विकेट (6 मैच)
3. हाना बेकर (इंग्लैंड) - 10 विकेट (6 मैच)
4. अनोसा नासिर (पाकिस्तान)-10 विकेट (5 मैच)