ETV Bharat / sports

6 विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज से गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने की खास बातचीत - Paras Mhambrey

साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन भेजा. इस पर भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने उनसे बातचीत की है.

Mohammed Siraj conversation with Paras Mhambrey
पारस म्हाम्ब्रे से मोहम्मद सिराज की बातचीत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 4, 2024, 10:33 AM IST

Updated : Jan 5, 2024, 9:19 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में खेले जा रहे दूसरे मैच में कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. उन्होंने 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए, जिसके चलते साउथ अफ्रीका की टीम 55 रनों पर ऑलआउट हो गई. अब बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे मोहम्मद सिराज से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

  • From starting the year perfectly with the ball to his bowling partnership with vice-captain Jasprit Bumrah 🤝 😎 @mdsirajofficial recaps Cape Town bowling heroics with #TeamIndia Bowling Coach Paras Mhambrey 👌🏻👌🏻 - By @RajalArora

    WATCH the Full Interview 🎥🔽 #SAvIND

    — BCCI (@BCCI) January 3, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पारस ने सिराज से बात करते हुए कहा कि,' न्यूज ईयर की बेहतरीन शुरुआत आज रही है टीम इंडिया के लिए मेरे साथ टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज शामिल हैं. ये आपको बेस्ट स्पैल है इसके लिए आपको बधाई और जिस बॉल से आपने 6 विकेट निकले हैं पहले मैं वो आपको देना चाहता हूं. इस पर सिराज कहते हैं आज जब में इस एंड से बॉल डाल रहा था तो मुझे लगा यहां पर रिलीज ज्यादा प्रभावी है. एफर्ट वाली गेंद डाल रहा था तो उसे खेलना आसान हो रहा था इसलिए मैंने रिलीज पर ध्यान और रिजल्ट आपके सामने है'.

पारस ने आगे कहा कि,' सिराज इस मैच में आपने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पिछले मैच के बाद आपने क्या किया और हमारी जो बातें हुई थीं उस के बारे में बताए. इस पर सिराज ने कहा, पहले मैच में मैंने गलत गेंदबाजी की जिसका मुझे एहसास हो गया. मैं समझ गया कि अगली बार वो गलती नहीं करनी है और इसका रिजल्ट भी मिला. इसके बाद पारस ने पूछा, आपके बेस्ट बॉलिंग फिगर्स इन वाइट बॉल पहले थे अब बेस्ट बॉलिंग फिगर्स रेड बॉल भी हैं. श्रीलंका वाले स्पैल में और इस में बताओं क्या समानता है. इस पर सिराज ने कहा, सिराज कहते हैं कि समानता बस 6 विकेट हैं और वहां पर 26 रन थे यहां सिर्फ 16 रन हैं.

सिराज ने आगे कहा कि, 'मुझे टेस्ट क्रिकेट बहुत पसंद है मैं चाहता हूं कि भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलूं. वाइट बॉल से टेस्ट क्रिकेट बहुत अगल हैं यहां चैलेंज होता है आप एक ही लेंथ पर गेंद डालते हैं और आपको परिणाम मिलता है. पारस ने लास्ट में पूछा सुबह जब विकेट देखा तो लगा था कि टीम 55 रनों पर ऑलआउट हो जाएगी. इस पर सिराज ने कहा, जस्सी भाई (जसप्रीत बुमराह) अच्छी बॉलिंग किए. वो दुर्भाग्यशाली रहे कि उन्हें विकेट नहीं मिली और मेरे एंड से विकेट आईं. उन्होंने गेदबाीज में पार्टनशिप की और विरोधी टीम पर दबाव बनाया',

ये खबर भी पढ़ें : शर्मनाक! 147 साल के टेस्ट इतिहास में हुआ ऐसा पहली बार, 6 बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में खेले जा रहे दूसरे मैच में कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. उन्होंने 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए, जिसके चलते साउथ अफ्रीका की टीम 55 रनों पर ऑलआउट हो गई. अब बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे मोहम्मद सिराज से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

  • From starting the year perfectly with the ball to his bowling partnership with vice-captain Jasprit Bumrah 🤝 😎 @mdsirajofficial recaps Cape Town bowling heroics with #TeamIndia Bowling Coach Paras Mhambrey 👌🏻👌🏻 - By @RajalArora

    WATCH the Full Interview 🎥🔽 #SAvIND

    — BCCI (@BCCI) January 3, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पारस ने सिराज से बात करते हुए कहा कि,' न्यूज ईयर की बेहतरीन शुरुआत आज रही है टीम इंडिया के लिए मेरे साथ टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज शामिल हैं. ये आपको बेस्ट स्पैल है इसके लिए आपको बधाई और जिस बॉल से आपने 6 विकेट निकले हैं पहले मैं वो आपको देना चाहता हूं. इस पर सिराज कहते हैं आज जब में इस एंड से बॉल डाल रहा था तो मुझे लगा यहां पर रिलीज ज्यादा प्रभावी है. एफर्ट वाली गेंद डाल रहा था तो उसे खेलना आसान हो रहा था इसलिए मैंने रिलीज पर ध्यान और रिजल्ट आपके सामने है'.

पारस ने आगे कहा कि,' सिराज इस मैच में आपने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पिछले मैच के बाद आपने क्या किया और हमारी जो बातें हुई थीं उस के बारे में बताए. इस पर सिराज ने कहा, पहले मैच में मैंने गलत गेंदबाजी की जिसका मुझे एहसास हो गया. मैं समझ गया कि अगली बार वो गलती नहीं करनी है और इसका रिजल्ट भी मिला. इसके बाद पारस ने पूछा, आपके बेस्ट बॉलिंग फिगर्स इन वाइट बॉल पहले थे अब बेस्ट बॉलिंग फिगर्स रेड बॉल भी हैं. श्रीलंका वाले स्पैल में और इस में बताओं क्या समानता है. इस पर सिराज ने कहा, सिराज कहते हैं कि समानता बस 6 विकेट हैं और वहां पर 26 रन थे यहां सिर्फ 16 रन हैं.

सिराज ने आगे कहा कि, 'मुझे टेस्ट क्रिकेट बहुत पसंद है मैं चाहता हूं कि भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलूं. वाइट बॉल से टेस्ट क्रिकेट बहुत अगल हैं यहां चैलेंज होता है आप एक ही लेंथ पर गेंद डालते हैं और आपको परिणाम मिलता है. पारस ने लास्ट में पूछा सुबह जब विकेट देखा तो लगा था कि टीम 55 रनों पर ऑलआउट हो जाएगी. इस पर सिराज ने कहा, जस्सी भाई (जसप्रीत बुमराह) अच्छी बॉलिंग किए. वो दुर्भाग्यशाली रहे कि उन्हें विकेट नहीं मिली और मेरे एंड से विकेट आईं. उन्होंने गेदबाीज में पार्टनशिप की और विरोधी टीम पर दबाव बनाया',

ये खबर भी पढ़ें : शर्मनाक! 147 साल के टेस्ट इतिहास में हुआ ऐसा पहली बार, 6 बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट
Last Updated : Jan 5, 2024, 9:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.