ETV Bharat / sports

Pakistan vs West Indies: मोहम्मद नवाज की गेंदबाजी से प्रभावित हुए आजम और पूरन - Sports News

पाकिस्तान ने मुल्तान में खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 120 रनों की भारी अंतर से हराकर 3 मैचों की सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 275 रन बनाए थे.

Pakistan vs West Indies  मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम  पाक बनाम वेस्टइंडीज  गेंदबाज मोहम्मद नवाज  मोहम्मद वसीम  कप्तान बाबर आजम  खेल समाचार  क्रिकेट न्यूज  Multan Cricket Stadium  Pak Vs West Indies  Bowler Mohammad Nawaz  Mohammad Wasim  Captain Babar Azam  Sports News  Cricket News
Pakistan vs West Indies
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 3:27 PM IST

मुल्तान: मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 120 रन से हरा दिया. गेंदबाज मोहम्मद नवाज (4/19) और मोहम्मद वसीम (3/34) के स्पेल की मदद से पाक तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.

बता दें, पाकिस्तान ने पहले 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 275 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 276 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में इंडीज का कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया. टीम की ओर से दूसरे विकेट के लिए काइल मायर्स और ब्रुक्स ने 67 रन की साझेदारी की. हालांकि, निकोलस पूरन ने 25 रन बनाकर टीम में थोड़ा सहयोग किया, लेकिन गेंदबाज मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम की गेंदबाजी ने इंडीज के लय को बिगाड़ दिया और बल्लेबाज एक के बाद एक ढेर होते चले गए.

यह भी पढ़ें: रिकॉर्ड्स के बादशाह बाबर आजम, आखिर क्या करके मानेंगे?

पाक गेंदबाजों के सामने टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 32.2 ओवर में 155 रन बनाकर ढेर हो गई. शानदार गेंदबाजी के लिए मोहम्मद नवाज को 'मैन ऑफ द मैच' से नवाजा गया. पाक के कप्तान बाबर आजम ने मैच के बाद कहा, टीम में दूसरे विकेट के लिए हुई साझेदारी को तोड़ना अहम था. क्योंकि टीम के लिए कोई ज्यादा रन का लक्ष्य नहीं था, लेकिन गेंदबाजों ने बल्लेबाजों पर दबाव बनाया और उनके विकेट झटकते हुए चले गए. टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेला.

यह भी पढ़ें: 'कोहली खुद को झांसा दे रहे...', पोंटिंग का बड़ा बयान

कप्तान निकोलस पूरन ने शानदार गेंदबाजी के लिए मोहम्मद नवाज की तारीफ करते हुए कहा, गेंदबाज ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया. साथ ही बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा, जिससे हम ज्यादा रन नहीं बना पाए. हालांकि, तीसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. सीरीज का अंतिम मैच भी मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पाक ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है.

मुल्तान: मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 120 रन से हरा दिया. गेंदबाज मोहम्मद नवाज (4/19) और मोहम्मद वसीम (3/34) के स्पेल की मदद से पाक तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.

बता दें, पाकिस्तान ने पहले 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 275 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 276 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में इंडीज का कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया. टीम की ओर से दूसरे विकेट के लिए काइल मायर्स और ब्रुक्स ने 67 रन की साझेदारी की. हालांकि, निकोलस पूरन ने 25 रन बनाकर टीम में थोड़ा सहयोग किया, लेकिन गेंदबाज मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम की गेंदबाजी ने इंडीज के लय को बिगाड़ दिया और बल्लेबाज एक के बाद एक ढेर होते चले गए.

यह भी पढ़ें: रिकॉर्ड्स के बादशाह बाबर आजम, आखिर क्या करके मानेंगे?

पाक गेंदबाजों के सामने टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 32.2 ओवर में 155 रन बनाकर ढेर हो गई. शानदार गेंदबाजी के लिए मोहम्मद नवाज को 'मैन ऑफ द मैच' से नवाजा गया. पाक के कप्तान बाबर आजम ने मैच के बाद कहा, टीम में दूसरे विकेट के लिए हुई साझेदारी को तोड़ना अहम था. क्योंकि टीम के लिए कोई ज्यादा रन का लक्ष्य नहीं था, लेकिन गेंदबाजों ने बल्लेबाजों पर दबाव बनाया और उनके विकेट झटकते हुए चले गए. टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेला.

यह भी पढ़ें: 'कोहली खुद को झांसा दे रहे...', पोंटिंग का बड़ा बयान

कप्तान निकोलस पूरन ने शानदार गेंदबाजी के लिए मोहम्मद नवाज की तारीफ करते हुए कहा, गेंदबाज ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया. साथ ही बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा, जिससे हम ज्यादा रन नहीं बना पाए. हालांकि, तीसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. सीरीज का अंतिम मैच भी मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पाक ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.