कराची: कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 में भी पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हरा दिया. सात विकेट से तीसरा टी-20 जीतकर पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में मेहमान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया.
तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में तीन विकेट पर 207 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 18.5 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में पाकिस्तान का यह सबसे बड़ा सफल रन चेज है.
-
One record breaking chase!🏆#PAKvWI pic.twitter.com/16JuaZUuiA
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 16, 2021 ]" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
]">One record breaking chase!🏆#PAKvWI pic.twitter.com/16JuaZUuiA
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 16, 2021
]One record breaking chase!🏆#PAKvWI pic.twitter.com/16JuaZUuiA
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 16, 2021
पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम. रिजवान ने 45 गेंदो में 86 और कप्तान बाबर ने 53 गेंदो में 79 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. रिजवान ने 10 चौके और तीन छक्के लगाए तो बाबर के बल्ले से नौ चोके और दो छक्के निकले. वहीं अंत में आसिफ अली ने सिर्फ सात गेंदो में नाबाद 21 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. आसिफ ने दो चौके और दो छक्के लगाए.
यह भी पढ़ें: PAK vs WI: ODI सीरीज पर कोरोना की मार, PCB ने लिया स्थगित करने का फैसला
इससे पहले वेस्टइंडीज को आज ब्रैंडन किंग और शमरह ब्रूक्स ने तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए छह ओवर में 66 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. किंग ने 21 गेंदो में 43 और ब्रूक्स ने 31 गेंदो में 49 रन बनाए. किंग के बल्ले से जहां सात चौके और दो छक्के निकले, वहीं ब्रूक्स ने अपनी पारी में दो चौके और छक्के जड़े.
-
An ABSOLUTE hero! 💚@iMRizwanPak pic.twitter.com/tPckOLqXu0
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">An ABSOLUTE hero! 💚@iMRizwanPak pic.twitter.com/tPckOLqXu0
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 16, 2021An ABSOLUTE hero! 💚@iMRizwanPak pic.twitter.com/tPckOLqXu0
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 16, 2021
इसके बाद कप्तान निकोलस पूरन ने सिर्फ 37 गेंदो में 64 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और छह छक्के निकले. वहीं अंत में डैरेन ब्रावो 27 गेंदो में 34 और रोवमैन पॉवेल छह गेंदो में छह रन बनाकर नाबाद लौटे.
यह भी पढ़ें: 2nd Ashes Test: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 221/2
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने 44 रन देकर दो विकेट झटते. वहीं युवा शहनवाज धनी को एक विकेट मिला. लेकिन उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 23 रन दिए.