नई दिल्ली : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली है. न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में पाकिस्तान को दो विकेट से हराया. न्यूजीलैंड की जीत के हीरो ग्लेन फिलिप्स रहे जिन्होंने 42 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए. फिलिप्स ने अपनी पारी में चार छक्के और इतने ही चौके लगाए. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 281 रनों का टारगेट दिया था. न्यूजीलैंड ने ने 11 गेंद बाकी रहते ये टारगेट हासिल कर लिया.
शुक्रवार को खेले गये मैच में पाकिस्तान (Pakistan vs New Zealand) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन बाबर आजम (Babar Ajam) का ये फैसला पाकिस्तान के लिए सही नहीं रहा. पारी के दूसरे ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन ने ओपनर बल्लेबाज शान मसूद को आउट कर दिया. उसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथ स्टंप आउट होकर चलते बने.
शुरूआत में दो विकेट गिरने के बाद सलामी बल्लेबाज फखर जमां और मोहम्मद रिजवान के बीच हुई 154 रनों की साझेदारी हुई जिससे टीम मजबूत हुई. लेकिन ईश सोढ़ी ने रिजवान को क्लीन बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ दिया. रिजवान ने 74 गेंदों में 77 रन बनाए. वहीं जमां शतक पूरा करने के बाद हेनरी निकोल्स की थ्रो पर रन आउट हो गए. जमां ने ने 122 गेंदों पर 101 रनों की शानदार पारी खेली.
हारिस सोहेल 22 रन के स्कोर पर हेनरी निकोल्स की थ्रो के चलते रन आउट हुए. आगा सलमान ने 45 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को 280/9 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने सबसे ज्यादा तीन और लॉकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के फिन एलन 25 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) और डेवोन कॉन्वे के बीच 65 रनों की साझेदारी हुई.
21वें ओवर में आगा सलमान ने डेवोन कॉनवे को 52 रन पर आउट किया. डेरिल मिचेल 31 रन बनाकर आगा सलमान का शिकार बने. वहीं विलियमसन को 53 रन पर मोहम्मद वसीम ने थ्रो कर रन आउट किया. उसमा मीर ने माइकल ब्रेसवेल को आउट किया. ग्लेन फिलिप्स ने मिचेल सेंटनर के साथ 64 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को जीत तक पहुंचाया.