मुल्तान : कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद की शतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 131 गेंद में 214 रन की रिकॉर्ड साझेदारी के बाद गेंदबाजों के प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने एशिया कप एकदिवसीय टूर्नामेंट के पहले मैच में बुधवार को यहां नेपाल को 238 रन के बड़े अंतर से पराजित किया. पाकिस्तान ने ग्रुप ए के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 342 रन बनाने के बाद नेपाल की पारी को 23.4 ओवर में 104 रन पर समेट दिया.
-
Asia Cup campaign begins in style! 💪
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
4️⃣ wickets for @76Shadabkhan as Pakistan achieve their third-highest margin of victory in ODIs ✨#PAKvNEP | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/GmTk0tKCbp
">Asia Cup campaign begins in style! 💪
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 30, 2023
4️⃣ wickets for @76Shadabkhan as Pakistan achieve their third-highest margin of victory in ODIs ✨#PAKvNEP | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/GmTk0tKCbpAsia Cup campaign begins in style! 💪
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 30, 2023
4️⃣ wickets for @76Shadabkhan as Pakistan achieve their third-highest margin of victory in ODIs ✨#PAKvNEP | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/GmTk0tKCbp
दोनों देशों के बीच यह पहला एकदिवसीय मैच है और पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने नेपाल के गेंदबाजों की अनुभवहीनता का पूरा फायदा उठाया. नेपाल के क्षेत्ररक्षकों ने खराब प्रदर्शन कर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को 25 से 30 अधिक रन बनाने का मौका दिया. बाबर ने 131 गेंद की पारी में 14 चौके और चार छक्के की मदद से 151 रन बनाये जबकि इफ्तिखार ने 71 गेंद की नाबाद पारी में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 109 रन बनाये. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 214 रन की साझेदारी पाकिस्तान के लिये नया रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड यूनूस खान और उमर अकमल (176 रन) के नाम था.
इफ्तिखार का यह पहला एकदिवसीय शतक है तो वही बाबर सबसे कम पारियों में 19 शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गये. बाबर ने अपने 19वें शतक तक पहुंचने के लिए 104 मैच और 102 पारी खेली. इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हासिम अमला के नाम था जो 104 पारी में इस मुकाम पर पहुंचे थे. इस सूची में भारत के करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली अब तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं. कोहली 124 पारियों मे अपना 19वां एकदिवसीय शतक लगाया था.
-
ICYMI: Our playing XI for the opening match of #AsiaCup2023 👇#PAKvNEP pic.twitter.com/dUzdzZMOyH
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ICYMI: Our playing XI for the opening match of #AsiaCup2023 👇#PAKvNEP pic.twitter.com/dUzdzZMOyH
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 30, 2023ICYMI: Our playing XI for the opening match of #AsiaCup2023 👇#PAKvNEP pic.twitter.com/dUzdzZMOyH
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 30, 2023
नेपाल के लिए सोमपाल कामी ने दो जबकि करण केसी और संदीप लामिछाने ने एक-एक विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल ने शुरूआती दो ओवर में तीन विकेट गंवा दिये. शाहीन शाह अफरीदी ने शुरुआती ओवर में लगातार गेंदों पर कुशल भुर्तेल (आठ) और कप्तान रोहित पौडेल (शून्य) को आउट किया. अगले ओवर में नसीम शाह ने आसिफ शेख (पांच) को चलता कर मैच पर पाकिस्तान का दबदबा बना दिया.
इसके बाद आरिफ शेख (26) और सोमपाल (28) ने 78 गेंद में 59 रन की साझेदारी के साथ कुछ संघर्ष किया. हारिस रउफ ने इस साझेदारी को तोड़ा. इस साझेदारी के टूटने के बाद टीम ने 31 रन के अंदर सात विकेट गंवा दिये. आरिफ और सोमपाल के अलावा गुलशन झा (13) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके. फखर जमां ने शानदार कैच लपक कर उनकी पारी का अंत किया. पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने चार जबकि शाहीन और रउफ ने दो-दो विकेट लिये. नसीम और मोहम्मद नवाज को एक-एक सफलता मिली.
इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. सोमपाल और करण ने कसी हुई गेंदबाजी की जिसका फायदा नेपाल को छठे ओवर में मिला. करण की गेंद पर फखर (14) ने विकेटकीपर आसिफ को कैच दे दिया. अगले ओवर में पौडेल के सटीक थ्रो पर इमाम उल हक (पांच) रन आउट होकर पवेलियन लौटे. इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने संभलकर बल्लेबाजी करने पर ध्यान दिया. पाकिस्तान की सबसे भरोसेमंद जोड़ी क्रीज पर थी और 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर 44 रन था. रिजवान ने ललित राजबंशी और संदीप लामिछाने के खिलाफ चौके के साथ हाथ खोला तो वहीं बाबर ने भी लामिछाने की गेंद पर चार रन बटोरे.
बाबर ने दीपेंद्र सिंह ऐरी पर चौका लगाकर 22वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. रिजवान ने 24वें ओवर में लामिछाने के खिलाफ चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर रन आउट होने से वह अर्धशतक पूरा करने से चूक गये. उन्होंने 50 गेंद की पारी में छह चौके लगाये. रिजवान और बाबर ने 106 गेंद में 86 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी. इंडियन प्रीमियर लीग में खेल चुके लामिछाने ने आगा सलमान (पांच) को आउट कर पाकिस्तान को चौथा झटका दिया.
इफ्तिखार ने 35वें ओवर की पहली गेंद पर सोमपाल कामी के खिलाफ पारी का पहला छक्का लगाया, इसी ओवर में बाबर ने भी चौका जड़ा. लामिछाने के खिलाफ इफ्तिखार के 38वें ओवर में लगाये चौके से पाकिस्तान के 200 रन पूरे हुए. बाबर ने 42 वें ओवर में दीपेंद्र की गेंद पर दो रन लेकर एकदिवसीय में अपना 19वां शतक पूरा किया. इसी ओवर में इफ्तिखार ने भी अपना 43 गेंद में अपना पचासा पूरा किया.
बाबर ने गुलशन झा के खिलाफ तो वहीं इफ्तिखार ने दीपेंद्र के खिलाफ छक्के जड़े जिससे टीम ने 44वें ओवर में 250 रन के आंकड़े को पार किया. पाकिस्तानी कप्तान ने 45वें ओवर में सोमपाल के खिलाफ लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़ा. टीम ने इस ओवर में 20 रन बटोरे. उन्होंने अगले ओवर में लामिछाने के खिलाफ लगातार दो छक्के लगाये. इस बीच इफ्तिखार ने अपने आक्रामक रूख को बनाये रखते हुए सोमपाल के खिलाफ 48वें ओवर में छक्का और चौका लगाया तो वही बाबर ने एक रन लेकर 129 गेंद में अपने 150 रन पूरे किये.
-
A star-studded curtain-raiser for the Super 11 Asia Cup 2023 in Multan 🤩#PAKvNEP | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/SR6Ki3JOwV
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A star-studded curtain-raiser for the Super 11 Asia Cup 2023 in Multan 🤩#PAKvNEP | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/SR6Ki3JOwV
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 30, 2023A star-studded curtain-raiser for the Super 11 Asia Cup 2023 in Multan 🤩#PAKvNEP | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/SR6Ki3JOwV
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 30, 2023
इफ्तिखार ने 49वें ओवर में करण के खिलाफ चौका, छक्का और फिर चौका लगा कर एकदिवसीय करियर का अपना पहला शतक महज 67 गेंद में पूरा किया. बाबर आखिरी ओवर में सोमपाल की गेंद पर कैच आउट हुए लेकिन पाकिस्तान ने अंतिम 10 ओवरों में 129 रन बनाकर बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया.
बाबर ने कहा-
"पिच बहुत सूखी और चमकदार लग रही है. पहले प्लेइंग-11 का नाम बताने का कोई कारण नहीं है, हम अपनी टीम को आत्मविश्वास देना चाहते थे. ईमानदारी से कहूं तो, शीर्ष रैंक वाली टीम होने से एक अच्छा दबाव आता है, हम आनंद लेने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे."
नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने कहा-
अपना पहला एशिया कप खेलकर हर कोई खुश है. नेपाल में हर कोई इस खेल के लिए वास्तव में उत्साहित है. यहां की ज्यादातर चीजें नेपाल से काफी मिलती-जुलती हैं, ऐसा लगता है कि यह बल्लेबाजी के लिए खूबसूरत विकेट है.
ग्रुप ए और बी से शीर्ष दो टीमें सुपर फोर में पहुंचेंगी, जहां वे कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में तीन और मैच खेलेंगे, जो 17 सितंबर को फाइनल की भी मेजबानी करेगा.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी और हारिस रऊफ.
नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, अर्जुन सौद, आसिफ शेख, आरिफ शेख,सोमपाल कामी दीपेंद्र सिंह ऐरी, करण केसी, कुशल माला, संदीप लैमिछाने, ललित राजबंशी और गुलशन झा.
एकस्ट्रा इनपुट- एजेंसी