नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के साथ-साथ एशिया कप 2023 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. कप्तान के रूप में बाबर आजम एकबार फिर से टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि शादाब खान को उनकी टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इसके अलावा विकेटकीपर की जिम्मेदारी मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद हारिस के हाथों में होगी.
आपको बता दे कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल किए गए खिलाड़ियों में अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, इमाम उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान आगा, टी. ताहिर, साउद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, फहीम अशरफ, हारिस रउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नादिर शाह और शाहीन अफरीदी शामिल हैं.
-
🚨 Our squad for the Afghanistan series and Asia Cup 🚨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read more: https://t.co/XtjcVAmDV7#AFGvPAK | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/glpVWF6oWW
">🚨 Our squad for the Afghanistan series and Asia Cup 🚨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 9, 2023
Read more: https://t.co/XtjcVAmDV7#AFGvPAK | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/glpVWF6oWW🚨 Our squad for the Afghanistan series and Asia Cup 🚨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 9, 2023
Read more: https://t.co/XtjcVAmDV7#AFGvPAK | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/glpVWF6oWW
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है. हाईब्रिड माडल में खेला जाने वाले एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है, जिसमें पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच पाकिस्तान में ही खेला जाएगा. इस प्रतियोगिता में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 2 सितंबर को होगा.
आपको बता दें कि एशिया कप में कुल देश भाग ले रहे हैं, जिनके बीच कुल 13 मैच खेले जाने हैं. एक दिवसीय मैचों के फॉर्मेट में होने वाले इस एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में 30 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक के बीच सारे मैच पाकिस्ताव व श्रीलंका के मैदानों पर खेले जाएंगे.