नई दिल्ली : सितंबर में होना वाला एशिया कप पाकिस्तान की बजाए किसी दूसरे स्थान पर हो सकता है. बीसीसीआई भारतीय टीम को एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं भेजना चाहता. जिसके कारण एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान से बाहर हो सकता है. एशिया कप को लेकर चार फरवरी को एशिया क्रिकेट काउंसिल की बैठक हुई. इस बैठक में तो आयोजन स्थल बदलने पर कोई फैसला नही हुआ लेकिन अब दोबार बैठक मार्च में होगी.
एशिया कप को किसे दूसरे देश में शिफ्ट करने का फैसला एसीसी की मार्च में होने वाली बैठक में होगा. बीते कल हुई बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप को किसी दूसरे देश में शिफ्ट न करने की बात कही. लेकिन एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह अपनी बात पर अडिग रहे. इस बैठक के बाद ये साफ है कि पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी छिनना तय है.
एशिया कप 2023 ( Asia Cup 2023 ) को लेकर बहरीन में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) इमरजेंसी बैठक हुई थी. पाकिस्तान की मांग पर ये बैठक बुलाई गई थी. बैठक में एशिया कप सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. जय शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह साफ हो गया गया है कि एशिया कप पाकिस्तान से बाहर होगा जिसका फैसला मार्च में होने वाली अगली मीटिंग में होगा. माना जा रहा है कि यूएई या श्रीलंका में एशिया कप हो सकता है.
एसीसी (ACC) की मीटिंग में अफगानिस्तान क्रिकेट के सालाना बजट में बढ़ोतरी की गई. एशिया क्रिकेट काउंसिल ने सर्व सहमति से अफगानिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (ACB) के बजट में 6 प्रतिशत का इजाफा किया. अब एसीबी का सालाना बजट बढ़कर 15 प्रतिशत हो गया है. बैठक में भाग ले रहे सभी देशों के प्रतिनिधियों ने अफगानिस्तान में महिला क्रिकेट के विकास पर अधिक ध्यान देने की बात कही.
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए खिलाड़ियों की लिस्ट
एशिया कप का मौजूदा चैंपियन श्रीलंका है. उसने 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 23 रनों से हराया था. भारत एशिया कप का सात बार चैंपियन रहा है. 2023 में एशिया कप का 16वां संस्करण आयोजित किया जाएगा. लेकिन ये कहां आयोजित होगा इस पर अभी संशय बना हुआ है. बहरहाल इतना साफ है कि पाकिस्तान के हाथ से एशिया कप की मेजबानी छिनना तय है.