नई दिल्ली : पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच दूसरा टेस्ट मैच कराची (Second Test Match Karachi) में खेला जा रहा है जिसमें पाकिस्तान की हालत खराब हो गई है. मैच का आज आखिरी दिन है. न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान की पहली पारी में 408 रन पर समेटने के बाद अपनी दूसरी पारी को 277/5 के पर घोषित कर दिया था.
न्यूजीलैंड (New Zealand) ने पाकिस्तान (Pakistan) के सामने जीत के लिए 319 रनों का लक्ष्य रखा है जिसके जवाब में उसके पांच खिलाड़ी आउट हो चुके हैं. न्यूजीलैंड में पहली पारी में 449 रन बनाए थे. डेवोन कोनवे ने शानदार पारी खेली थी और 122 रन ठोके थे. दूसरी पारी में टॉम बलंडेल और माइकल ब्रासवेल ने 74 रनों की पारी खेली थी. वहीं, पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में साउद शकील ने नाबाद 125 रन बनाए थे.
न्यूजीलैंड ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खराब रोशनी की भेंट चढ़ गया था जिसके कारण मैच को ड्रॉ करना पड़ा. पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी को आठ विकेट पर 311 रन पर घोषित कर न्यूजीलैंड को 15 ओवर में जीत के लिए 138 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने शानदार शुरूआत की थी.
इसे भी पढ़ें- कपिल देव का 64वां बर्थडे आज, इंडिया को दिलाया फर्स्ट वर्ल्ड कप
न्यूजीलैंड की टीम ने आठ ओवर में एक विकेट पर 61 रन बनाए थे लेकिन खराब रोशनी के कारण खेल को रोकना पड़ा. खराब रोशनी ने पाकिस्तान को घर में लगातार पांचवें मैच में हार से बचा लिया था. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में नौ विकेट पर 612 रन बनाकर पारी घोषित की थी. जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के आगे ज्यादा देर नहीं टिक सकी.