ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023 : पिछला विश्वकप खेलने वाले केवल 9 खिलाड़ी पाएंगे एक बार फिर मौका, ये 7 खिलाड़ी रेस से बाहर - आईसीसी वनडे विश्वकप 2023

भारतीय क्रिकेट टीम अबकी बार अपने देश में होने वाले ICC World Cup 2023 को जीतने का सपना देख रही है, लेकिन पिछले विश्वकप में खेलने वाले 7 खिलाड़ी टीम में नहीं दिखेंगे, जबकि कई नए दावेदार लाइन में हैं...

ICC World Cup 2023
ICC World Cup 2023 में खेलने वाले संभावित खिलाड़ी
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 1:52 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ने 2019 के विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर शानदार तरीके से तय किया था, लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 18 रनों से मिली हार के कारण भारतीय टीम का विजयरथ सेमीफाइनल में ही रुक गया था. उसके बाद फाइनल में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड टीम का मुकाबला हुआ, जिसमें रोमांचकारी मैच में इंग्लैंड की टीम नया विश्व विजेता बनकर उभरी. अबकी बार यह वर्ल्ड कप भारत में खेला जाने वाला है और भारत के पास 2011 की कहानी दोहराने का मौका है. ये मैच 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेले जाएंगे.

2019 के विश्व कप में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों में से कई खिलाड़ी या तो एकदिवसीय क्रिकेट से दूर हो गए हैं या उनका हालिया प्रदर्शन ऐसा नहीं है, जिससे चलते चलते उनको अबकी बार विश्व कप में खेलने का मौका मिले. इस तरह से देखा जाए तो पिछला विश्व कप खेलने वाले खिलाड़ियों में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, कार दुर्घटना में चोटिल खिलाड़ी ऋषभ पंत, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव व विजय शंकर के साथ-साथ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी इस विश्वकप में नहीं दिखाई देंगे.

Rohit and Dravid
राहुल द्रविड़ व रोहित शर्मा चर्चा के दौरान

ये हैं रेस से बाहर
इनमें से पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम मैनेजमेंट इस विश्व कप में कंसीडर भी नहीं करता दिखाई दे रहा है. कुछ ऐसा ही हाल केदार जाधव और विजय शंकर जैसे खिलाड़ियों का है. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी वनडे क्रिकेट की रेस से बाहर दिखाई दे रहे हैं. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार दुर्घटना में घायल होने के बाद से रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और उनका इस विश्वकप में खेलना लगभग मुश्किल लग रहा है.

इनका खेलना लगभग पक्का
अबकी बार पिछला विश्व कप खेलने वाले खिलाड़ियों में से कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, यजुवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को एक और मौका मिलने की उम्मीद है. अगर कोई विशेष बात नहीं हुई तो इनमें से ये सभी 9 खिलाड़ी अगला विश्व कप खेलेंगे.

Gill and Shardul Thakur
गिल व शार्दुल ठाकुर

ये हैं रेस में शामिल
इसके अलावा नए खिलाड़ियों की रेस में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, ईशान किशन और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों ने अपने दावेदारी पेश कर सकते हैं. इनमें से कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और वे पहले विश्वकप में अपने घरेलू माहौल में अपना हाथ आजमा सकते हैं.

धवन चोट से हो गए थे बाहर
शिखर धवन 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में केवल 2 मैचों में ही खेल पाए थे. लेकिन उसके बाद अंगूठे में लगी चोट के कारण वह विश्वकप से बाहर हो गए थे. उन्होंने एक शतक के साथ 125 रन बनाकर अच्छी शुरूआत की थी. इसके अलावा खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों में से केदार जाधव ने 5 पारियों में 80 रन, विजय शंकर ने 3 पारियों में 58 रन बनाए थे. तो वहीं टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 6 मैच में कुल 10 विकेट चटकाए थे. फिलहाल अब ये चारों खिलाड़ी इस साल खेले जाने वाले वर्ल्ड कप की रेस से बाहर दिख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें..

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ने 2019 के विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर शानदार तरीके से तय किया था, लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 18 रनों से मिली हार के कारण भारतीय टीम का विजयरथ सेमीफाइनल में ही रुक गया था. उसके बाद फाइनल में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड टीम का मुकाबला हुआ, जिसमें रोमांचकारी मैच में इंग्लैंड की टीम नया विश्व विजेता बनकर उभरी. अबकी बार यह वर्ल्ड कप भारत में खेला जाने वाला है और भारत के पास 2011 की कहानी दोहराने का मौका है. ये मैच 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेले जाएंगे.

2019 के विश्व कप में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों में से कई खिलाड़ी या तो एकदिवसीय क्रिकेट से दूर हो गए हैं या उनका हालिया प्रदर्शन ऐसा नहीं है, जिससे चलते चलते उनको अबकी बार विश्व कप में खेलने का मौका मिले. इस तरह से देखा जाए तो पिछला विश्व कप खेलने वाले खिलाड़ियों में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, कार दुर्घटना में चोटिल खिलाड़ी ऋषभ पंत, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव व विजय शंकर के साथ-साथ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी इस विश्वकप में नहीं दिखाई देंगे.

Rohit and Dravid
राहुल द्रविड़ व रोहित शर्मा चर्चा के दौरान

ये हैं रेस से बाहर
इनमें से पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम मैनेजमेंट इस विश्व कप में कंसीडर भी नहीं करता दिखाई दे रहा है. कुछ ऐसा ही हाल केदार जाधव और विजय शंकर जैसे खिलाड़ियों का है. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी वनडे क्रिकेट की रेस से बाहर दिखाई दे रहे हैं. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार दुर्घटना में घायल होने के बाद से रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और उनका इस विश्वकप में खेलना लगभग मुश्किल लग रहा है.

इनका खेलना लगभग पक्का
अबकी बार पिछला विश्व कप खेलने वाले खिलाड़ियों में से कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, यजुवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को एक और मौका मिलने की उम्मीद है. अगर कोई विशेष बात नहीं हुई तो इनमें से ये सभी 9 खिलाड़ी अगला विश्व कप खेलेंगे.

Gill and Shardul Thakur
गिल व शार्दुल ठाकुर

ये हैं रेस में शामिल
इसके अलावा नए खिलाड़ियों की रेस में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, ईशान किशन और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों ने अपने दावेदारी पेश कर सकते हैं. इनमें से कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और वे पहले विश्वकप में अपने घरेलू माहौल में अपना हाथ आजमा सकते हैं.

धवन चोट से हो गए थे बाहर
शिखर धवन 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में केवल 2 मैचों में ही खेल पाए थे. लेकिन उसके बाद अंगूठे में लगी चोट के कारण वह विश्वकप से बाहर हो गए थे. उन्होंने एक शतक के साथ 125 रन बनाकर अच्छी शुरूआत की थी. इसके अलावा खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों में से केदार जाधव ने 5 पारियों में 80 रन, विजय शंकर ने 3 पारियों में 58 रन बनाए थे. तो वहीं टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 6 मैच में कुल 10 विकेट चटकाए थे. फिलहाल अब ये चारों खिलाड़ी इस साल खेले जाने वाले वर्ल्ड कप की रेस से बाहर दिख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.