नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए 12 जून का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आखिर इस दिन का ऐसा क्या खास राज है और यह दिन कोहली को इतना क्यों पसंद है. 12 जून का सीक्रेट कोहली के क्रिकेट करियर से जुड़ा हुआ है. विराट कोहली ने अपने करियर में क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट में 12 जून 2010 को डेब्यू किया था. या यूं कहे कि 12 जून के दिन कोहली ने भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इसके चलते यह दिन कोहली के लिए बेहद खास बन गया.
T20I में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज कोहली
टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने से पहले विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिए खेल चुके थे. लेकिन कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद कई उपलब्धि अपने नाम की हैं. अब कोहली अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप भारतीय बल्लेबाज भी हैं. कोहली ने अपने टी20 करियर में कुल 6 सेंचुरी और 85 फिफ्टी लगाई हैं. कोहली का टी20 फॉर्मेट में बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रन का है. यह स्कोर कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्डकप के दौरान बनाया था.
-
Virat Kohli made his T20I debut on this day in 2010, he has ruled this format in International cricket.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Most runs for IND in 2012 T20 WC.
Most runs in 2014 T20 WC.
Most runs for IND in 2016 T20 WC.
Most runs in 2022 T20 WC.
Player of the tournament in 2014.
Player of the… pic.twitter.com/fGIGNrbLYG
">Virat Kohli made his T20I debut on this day in 2010, he has ruled this format in International cricket.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 12, 2023
Most runs for IND in 2012 T20 WC.
Most runs in 2014 T20 WC.
Most runs for IND in 2016 T20 WC.
Most runs in 2022 T20 WC.
Player of the tournament in 2014.
Player of the… pic.twitter.com/fGIGNrbLYGVirat Kohli made his T20I debut on this day in 2010, he has ruled this format in International cricket.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 12, 2023
Most runs for IND in 2012 T20 WC.
Most runs in 2014 T20 WC.
Most runs for IND in 2016 T20 WC.
Most runs in 2022 T20 WC.
Player of the tournament in 2014.
Player of the… pic.twitter.com/fGIGNrbLYG
विराट कोहली का T20I करियर
विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अभी तक 115 मैच खेले हैं. इन मैचों की पारियों में कोहली ने 4008 रन स्कोर किए हैं. इस दौरान विराट कोहली का औसत 57.74 और स्ट्राइक रेट 137.97 रहा है. कोहली टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 356 फोर और 117 सिक्स लगा चुके हैं. कोहली अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में करीब एक शतक और 37 अर्धशतक लगा चुके हैं. इसके साथ ही कोहली T20I मैचों में करीब 31 बार नॉटआउट रहे हैं.
खेल की खबरें पढ़ें : |
(आईएएनएस)