नई दिल्ली: सात साल पहले यही वह दिन था, जब विराट कोहली ने पहली बार टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की थी. कोहली ने 9 दिसंबर 2014 को टेस्ट में अपनी कप्तानी का डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एडिलेड टेस्ट में किया था. यह चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला था. यही वह सीरीज थी, जिसमें एमएस धोनी ने तीसरे मैच के बाद टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर दी थी.
बता दें, कप्तान के तौर पर विराट कोहली का डेब्यू शानदार रहा था. इस मुकाबले में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट ने टीम इंडिया के पहली पारी में शतक लगाया. उन्होंने पहली इनिंग्स में 184 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 115 रन बनाए थे. विराट का यह सफर यहीं नहीं थमा. इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 141 रनों की पारी खेली थी. इस इनिंग्स में उन्होंने 175 गेंदों पर 16 चौके और एक छक्के के जरिए बनाए.
यह भी पढ़ें: गिलक्रिस्ट ने कैरी के क्रिकेट सफर को बताया 'साहसी', 'कीपर ने लपके 3 कैच'
बताते चलें, कोहली दोनों पारियों में शतक लगाने के बावजूद भारत की हार नहीं टाल पाए. कंगारुओं की पहली पारी के 517 रनों के जवाब में भारत अपनी पहली इनिंग्स में 444 रन बनाने में सफल रहा. जबकि दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 290 रन बनाकर घोषित की. भारत को मैच जीतने के लिए 364 रनों का टारगेट मिला. टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और पहला विकेट 16 रनों पर गिर गया.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की बागडोर कोहली से रोहित को सौंपने के पीछे की कहानी... और 48 घंटों में तख्तापलट
शिखर धवन नौ रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पुजारा भी 21 रन बनाकर चलते बने. चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए विराट ने भारत मैच जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. वह 141 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन विराट के आउट होने के बाद टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी मैदान पर टिक न सका. पूरी टीम 315 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी.