नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने आज के दिन यानी 17 जनवरी को ऐसा एक रिकॉर्ड अपने नाम किया था जिसको जानकर आज भी भारतीय फैंस खुशी से झूम उठते हैं. भारतीय गेंदबाजी की जान कहे जाने वाले अनिल कुंबले ने साल 2008 में आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 600 विकेट पूरा किया था.
कुंबले ने एंड्र्यू साइमंड्स को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे किए थे. कुंबले के इस रिकॉर्ड को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड खास अंदाज में याद किया.
-
🗓️ #OnThisDay in 2️⃣0️⃣0️⃣8️⃣ in Perth@anilkumble1074 became the first Indian bowler to claim 6️⃣0️⃣0️⃣ Test Wickets 👏🏻👏🏻#TeamIndia pic.twitter.com/Tt4CP7Li9O
— BCCI (@BCCI) January 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🗓️ #OnThisDay in 2️⃣0️⃣0️⃣8️⃣ in Perth@anilkumble1074 became the first Indian bowler to claim 6️⃣0️⃣0️⃣ Test Wickets 👏🏻👏🏻#TeamIndia pic.twitter.com/Tt4CP7Li9O
— BCCI (@BCCI) January 17, 2023🗓️ #OnThisDay in 2️⃣0️⃣0️⃣8️⃣ in Perth@anilkumble1074 became the first Indian bowler to claim 6️⃣0️⃣0️⃣ Test Wickets 👏🏻👏🏻#TeamIndia pic.twitter.com/Tt4CP7Li9O
— BCCI (@BCCI) January 17, 2023
कुंबले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे 600 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. कुंबले की इस उपलब्धि को विरोधी खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने भी सराहा था और उन्हें शुभकामनाएं दी थी. कुंबले को इस आंकड़े तक पहुंचने में 124 मैच लगे.
साल 2007-2008 में भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. यहां उसने चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. सीरीज का तीसरा मैच पर्थ में 16 जनवरी से खेला गया. इस मुकाबले के दौरान अनिल कुंबले ने अपने करियर के 600 टेस्ट विकेट पूरे किए थे. वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज थे. इसीलिए यह ऐतिहासिक रहा.
यह भी पढ़ें : IND vs NZ Head to Head : भारत vs न्यूजीलैंड वनडे सीरीज रिकॉर्ड, दोनों टीमों में जानें कौन है आगे
गौरतलब है कि पर्थ टेस्ट में भारत ने 72 रनों से जीत दर्ज की थी. इसमें भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 330 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में 294 रन बनाए थे. भारतीय टीम के स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई खेमा पहली पारी में 212 रन बनाकर ऑल आउट हो गया. जबकि दूसरी पारी में 340 रन बनाए. इस तरह टीम इंडिया ने जीत हासिल की.