ETV Bharat / sports

Ranji Trophy : अमोल मजूमदार की जगह ओंकार साल्वी बने मुंबई टीम के कोच - मुंबई रणजी टीम के कोच ओंकार साल्वी

मुंबई रणजी में बड़ा बदलाव किया गया है. अमोल मजूमदार की जगह ओंकार साल्वी को टीम का कोच नियुक्त किया गया है. साल्वी इससे पहले टीम के गेंदबाजी कोच थे.

Mumbai Ranji team coach Onkar Salvi
मुंबई रणजी टीम के कोच ओंकार साल्वी
author img

By

Published : May 9, 2023, 3:50 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के असिस्टेंट बॉलिंग कोच ओंकार साल्वी को रणजी मुंबई टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. मुंबई के पूर्व बल्लेबाज विनीत इंदुलकर को बल्लेबाज कोच और विकेटकीपर बल्लेबाज ओंकार गुरव को फील्डिंग कोच बनाया गया है. लालचंद राजपूत, साहिल कुकरेजा और प्रीति डिमरी की क्रिकेट इम्प्रूवमेंट कमेटी ने ये नियुक्तियां की है.

ओंकार साल्वी, अमोल मजूमदार की जगह लेंगे, जो 2022 में मुंबई टीम के मुख्य कोच थे. साल्वी ने 41 बार की रणजी ट्रॉफी विजेता टीम में अमोल मजूमदार की जगह ली है. साल्वी इससे पहले टीम के गेंदबाजी कोच थे. वह भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आविष्कार साल्वी के भाई हैं. दिनेश लाड को मुंबई अंडर-19 और राजेश पंवार को मुंबई अंडर-23 टीम का कोच बनाया गया है. निलेश मसुरकर अंडर-14 और संदेश कावले अंडर-16 टीम के कोच बनाए गए हैं.

वहीं, पूर्व भारतीय महिला खिलाड़ी सुनेत्रा परांजपे को मुंबई सीनियर महिला टीम का कोच बनाया गया है. सुनेत्रा ने तीन टेस्ट और 28 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. जयेश दडारकर अंडर-23, अजय कदम अंडर-19 और अपर्णा कांबली अंडर-15 महिला टीम की मुख्य कोच होंगी. समीर दिघे को एमसीए एकेडमी का प्रमुख बनाया गया है, वहीं विनायक माने बल्लेबाजी कोच, प्रदीप सुंदरम और मंदार साने गेंदबाजी कोच होंगे. सुनील लिंगायत को एमसीए एकेडमी का फील्डिंग कोच बनाया गया है.

वहीं, बीसीसीआई ने इस साल 16 अप्रैल को सभी पुरुष और महिला सीनियर घरेलू टूर्नामेंटों की इनामी राशि बढ़ाने की घोषणा की है. घोषणा के तहत आगामी 2023/24 सीजन से रणजी ट्रॉफी के चैंपियन टीम को 2 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये पुरस्कार राशि के तौर पर दिया जाएगा. जबकि उपविजेता टीम की 1 करोड़ की राशि को बढ़ाकर 3 करोड़ रुपए किया गया है. रणजी के सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को अब एक करोड़ रुपये मिलेंगे.
(पीटीआईः भाषा)

ये भी पढ़ेंः BCCI ने बढ़ाई घरेलू टूर्नामेंटों की पुरस्कार राशि, रणजी ट्रॉफी की प्राइज मनी में की 150 प्रतिशत की बढ़ोतरी

नई दिल्ली : आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के असिस्टेंट बॉलिंग कोच ओंकार साल्वी को रणजी मुंबई टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. मुंबई के पूर्व बल्लेबाज विनीत इंदुलकर को बल्लेबाज कोच और विकेटकीपर बल्लेबाज ओंकार गुरव को फील्डिंग कोच बनाया गया है. लालचंद राजपूत, साहिल कुकरेजा और प्रीति डिमरी की क्रिकेट इम्प्रूवमेंट कमेटी ने ये नियुक्तियां की है.

ओंकार साल्वी, अमोल मजूमदार की जगह लेंगे, जो 2022 में मुंबई टीम के मुख्य कोच थे. साल्वी ने 41 बार की रणजी ट्रॉफी विजेता टीम में अमोल मजूमदार की जगह ली है. साल्वी इससे पहले टीम के गेंदबाजी कोच थे. वह भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आविष्कार साल्वी के भाई हैं. दिनेश लाड को मुंबई अंडर-19 और राजेश पंवार को मुंबई अंडर-23 टीम का कोच बनाया गया है. निलेश मसुरकर अंडर-14 और संदेश कावले अंडर-16 टीम के कोच बनाए गए हैं.

वहीं, पूर्व भारतीय महिला खिलाड़ी सुनेत्रा परांजपे को मुंबई सीनियर महिला टीम का कोच बनाया गया है. सुनेत्रा ने तीन टेस्ट और 28 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. जयेश दडारकर अंडर-23, अजय कदम अंडर-19 और अपर्णा कांबली अंडर-15 महिला टीम की मुख्य कोच होंगी. समीर दिघे को एमसीए एकेडमी का प्रमुख बनाया गया है, वहीं विनायक माने बल्लेबाजी कोच, प्रदीप सुंदरम और मंदार साने गेंदबाजी कोच होंगे. सुनील लिंगायत को एमसीए एकेडमी का फील्डिंग कोच बनाया गया है.

वहीं, बीसीसीआई ने इस साल 16 अप्रैल को सभी पुरुष और महिला सीनियर घरेलू टूर्नामेंटों की इनामी राशि बढ़ाने की घोषणा की है. घोषणा के तहत आगामी 2023/24 सीजन से रणजी ट्रॉफी के चैंपियन टीम को 2 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये पुरस्कार राशि के तौर पर दिया जाएगा. जबकि उपविजेता टीम की 1 करोड़ की राशि को बढ़ाकर 3 करोड़ रुपए किया गया है. रणजी के सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को अब एक करोड़ रुपये मिलेंगे.
(पीटीआईः भाषा)

ये भी पढ़ेंः BCCI ने बढ़ाई घरेलू टूर्नामेंटों की पुरस्कार राशि, रणजी ट्रॉफी की प्राइज मनी में की 150 प्रतिशत की बढ़ोतरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.