पुणे : विश्व कप 2023 का 32वां मैच आज न्यूजीलैंड और द.अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमों का लक्ष्य मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का करना होगा. शानदार फॉर्म में चल रही अफ्रीका की टीम अपनी जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी. पिछले मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हरा दिया था.
-
Which team gets one step closer to securing a #CWC23 semi-final spot? 🤔
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More on #NZvSA ➡️ https://t.co/tsQFFfWxqU pic.twitter.com/UXNhf4cFx2
">Which team gets one step closer to securing a #CWC23 semi-final spot? 🤔
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 1, 2023
More on #NZvSA ➡️ https://t.co/tsQFFfWxqU pic.twitter.com/UXNhf4cFx2Which team gets one step closer to securing a #CWC23 semi-final spot? 🤔
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 1, 2023
More on #NZvSA ➡️ https://t.co/tsQFFfWxqU pic.twitter.com/UXNhf4cFx2
वहीं, न्यूजीलैंड लगातार दो मैच हार चुकी है और ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हराया था. उससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को मात दी थी. न्यूजीलैंड ने 6 मैचों में से अब तक चार मैच में जीत हासिल की है. वहीं, अफ्रीका 6 मैचों में से 5 मैच जीतकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है.
-
🧐 Lazer focused on the New Zealand challenge
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Are you ready? 🇿🇦🇳🇿#NZvSA #CWC23 #BePartOfIt pic.twitter.com/mC9YiesbAR
">🧐 Lazer focused on the New Zealand challenge
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 31, 2023
Are you ready? 🇿🇦🇳🇿#NZvSA #CWC23 #BePartOfIt pic.twitter.com/mC9YiesbAR🧐 Lazer focused on the New Zealand challenge
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 31, 2023
Are you ready? 🇿🇦🇳🇿#NZvSA #CWC23 #BePartOfIt pic.twitter.com/mC9YiesbAR
न्यूजीलैंड और द. अफ्रीका मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 71 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं. जिसमें से न्यूजीलैंड ने 25 और साउथ अफ्रीका ने 41 मैचों में जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच पहली बार मुकाबला 29 फरवरी 1992 और अंतिम बार 19 जून 2019 को खेला गया था.
पिच रिपोर्ट
पुणे की पिच में अक्सर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियां होती हैं. तेज गेंदबाजों को खेल की शुरुआत में थोड़ी सी सीम और स्विंग का फायदा मिल सकता है. आम तौर पर, टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का विकल्प चुनती है. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अब तक 9 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से केवल 4 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते. 30 अक्टूबर को अफगानिस्तान-श्रीलंका मैच अफगानिस्तान ने 7 विकेट से जीता था. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की सतह ऐसी है जिसे बल्लेबाजों द्वारा पसंद किया जाता है.
मौसम
पुणे में मैच के घंटों के दौरान आसमान ज्यादातर धूपदार और साफ रहेगा, समय-समय पर बादल छाए रहेंगे. Accu Weather के मुताबिक इस खेल में बारिश की कोई संभावना नहीं है और तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
न्यूज़ीलैंड - टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट
दक्षिण अफ़्रीका - टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी और लुंगी एनगिडी