नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज की शुरुआत 11 फरवरी की जगह 12 फरवरी से होगी.
बता दें कि मेजबान बोर्ड ने इस शेड्यूल की पुष्टि की है ताकि दोनों टीमों को मैचों के दौरान आराम का पूरा समय मिले. इसके अलावा बोर्ड ने ट्रैवेल की दिक्कतों को देखते हुए सभी वनडे और टी-20 मुकाबले जॉन डेविस क्वींस्लैंड को होस्ट करने को दे दिए हैं.
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ 5 वनडे और 1 टी-20 मुकाबला खेलना था जिसकी शुरुआत 9 फरवरी को 1 टी-20 और 11 फरवरी से वनडे मुकाबला खेलने से होती लेकिन शेड्यूल को बदलते हुए अब 9 फरवरी को टी-20 तो खेला जाएगा लेकिन 11 फरवरी की जगह 12 फरवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी.
-
A few date changes to our ODIs v India. Check out the latest info below...#NZvIND #CricketNation https://t.co/IWC3YbmnfU
— WHITE FERNS (@WHITE_FERNS) February 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A few date changes to our ODIs v India. Check out the latest info below...#NZvIND #CricketNation https://t.co/IWC3YbmnfU
— WHITE FERNS (@WHITE_FERNS) February 4, 2022A few date changes to our ODIs v India. Check out the latest info below...#NZvIND #CricketNation https://t.co/IWC3YbmnfU
— WHITE FERNS (@WHITE_FERNS) February 4, 2022
NZC से अपने बयान में कहा, "न्यूजीलैंड क्रिकेट ने केएफसी इंडिया टूर टू न्यूजीलैंड में कुछ बदलाव किए हैं जिसमें सभी मुकाबले जॉन डेविस क्वींस्लैंड में खेले जाएंगे साथ ही वनडे सीरीज की शुरुआत 11 की जगह 12 फरवरी से होगी."
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया में कड़े पृथकवास से गुजरने के बाद भारतीय महिला क्रिकेटरों कों न्यूजीलैंड में 'मैनेज्ड आइसोलेशन एंड क्वारंटीन' (MIQ) आसान लग रहा है जिसमें वो राहत की सांस लेने के साथ अभ्यास कर पा रहीं हैं.
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में सितंबर अक्टूबर में 14 दिन के कड़े पृथकवास में रहना पड़ा था. अब उन्हें क्राइस्टचचर्च में MIQ बहुत आसान लग रहा है.
खिलाड़ियों के कमरे बड़े हैं जिसमें फिटनेस उपकरणों के लिये पर्याप्त जगह है और कुछ में तो बालकनी भी है.
ये भी पढ़ें- हजारों तिब्बतियों ने IOC मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया
ऑस्ट्रेलिया में खिलाड़ियों को बहुत छोटे कमरों में रखा गया था. न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले टीम मुंबई में कड़े पृथकवास में रही थी.
बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, "खिलाड़ी (MIQ) में बेहतर महसूस कर रहे हैं. शनिवार को पृथकवास पूरा होने पर अभ्यास शुरू होगा. कमरों के साथ बालकनी होने से काफी मदद मिली है. खाना भी अच्छा है लेकिन खिलाड़ी एक दूसरे से मिल नहीं सकते."