दुबई: नीदरलैंड और जिम्बाब्वे ने आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप क्वॉलीफायर-बी के अपने सेमीफाइनल मैच में क्रमश: अमेरिका और पपुआ न्यू गिनी को हराकर आईसीसी टी-20 विश्व कप में स्थान पक्के किए. नीदरलैंड ने अमेरिका को सेमीफाइनल में सात विकेट से पराजित किया. उसने अमेरिका को 19.4 ओवर में 138 रन पर समेट दिया था. वहीं, जिम्बाब्वे ने पपुआ न्यू गिनी को 27 रन से शिकस्त दी.
टूर्नामेंट के मेजबान जिम्बाब्वे का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला फायदेमंद साबित हुआ. रेगिस चाकाब्वा और कप्तान क्रेग इर्विन की अनुभवी जोड़ी ने अच्छी शुरूआत कराई. चाकाब्वा ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए मैच का पहला चौका पहले ही ओवर में लगा दिया, जिसके बाद उन्होंने सेमा कामीवा पर लगातार तीन चौके जड़ दिए. एक ओवर बाद उन्होंने एक छक्का जड़ा, जिससे वह और खतरनाक दिख रहे थे. लेकिन उनकी 19 गेंद में 30 रन की आक्रामक पारी का अंत सेसे बाऊ ने किया. विकेट गिरने से भी जिम्बाब्वे की रनों की रफ्तार पर लगाम नहीं लगी. इर्विन और वेस्ले माधहेवेरे ने लगातार अंतराल पर बाउंड्री लगाई. 10वें ओवर के अंत में जिम्बाब्वे का स्कोर एक विकेट पर 90 रन था.
-
Australia calling 📞
— ICC (@ICC) July 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Netherlands have booked their spot in the ICC Men's #T20WorldCup 2022 🤩 pic.twitter.com/lPJLQhrOCe
">Australia calling 📞
— ICC (@ICC) July 15, 2022
Netherlands have booked their spot in the ICC Men's #T20WorldCup 2022 🤩 pic.twitter.com/lPJLQhrOCeAustralia calling 📞
— ICC (@ICC) July 15, 2022
Netherlands have booked their spot in the ICC Men's #T20WorldCup 2022 🤩 pic.twitter.com/lPJLQhrOCe
अगले पांच ओवर में मेजबान ने इर्विन (38) और माधहेवेरे (29 गेंद में 42 रन) के विकेट गंवा दिए. मध्यक्रम ने उपयोगी रन जुटाकर टीम को 20 ओवर में पांच विकेट पर 199 रन का मजबूत स्कोर बनाने में मदद की. जिम्बाब्वे ने पहली ही गेंद पर पपुआ न्यू गिनी का पहला विकेट झटक लिया. फिर उन्होंने लगातार दो विकेट गंवा दिए, जिसे पावरप्ले में उसका स्कोर तीन विकेट पर 45 रन था.
- — Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) July 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) July 15, 2022
">— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) July 15, 2022
रन की गति बढ़ती जा रही थी, टोनी उरा ने बल्लेबाजी से आक्रामक होना शुरू किया और सिंकदर राजा के ओवर में लगातार दो छक्के जड़े दिए. उरा के आउट होने से टीम का स्कोर पांच विकेट पर 139 रन था. 20 ओवर में टीम आठ विकेट पर 172 रन ही बना सकी.
यह भी पढ़ें: Interview: मोंटी ने रोनाल्डो से की कोहली की तुलना, बोले- पहले जैसा क्रिकेटर नहीं रहे
आईसीसी टी-20 के लिए दोनों टीमें: आस्ट्रेलिया (गत चैम्पियन)
साल 2021 आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप से शीर्ष 11 टीमें: अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नामीबिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज.
वैश्विक क्वॉलीफायर-ए से शीर्ष दो टीमें: आयरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात.
वैश्विक क्वॉलीफायर-बी से शीर्ष दो टीमें: नीदरलैंड और जिम्बाब्वे.