नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लियोन ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. नाथन लियोन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) में 100 विकेट हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. ये उपलब्धि हासिल करने वाले लियोन कुल तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.
आपको बता दें कि नाथन लियोन से पहले भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले और गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 100 विकेट ले चुके हैं. बीजीटी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम हैं जिन्होंने 111 विकेट लिए हैं. रविचंद्रन अश्विन दिल्ली टेस्ट के पहले दिन एलेक्स केरी का विकेट लेकर बीजीटी में 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने थे. आज दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन नाथन लियोन बीजीटी में 100 विकेट लेने वाले कुल तीसरे और ऑस्ट्रेलिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं.
बीजीटी का अपना 20वां मैच खेल रहे नाथन लियोन ने दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. लियोन ने 5 विकेट लेकर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी है. लियोन ने भारत की पहली पारी में के एल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और श्रीकर भरत के विकेट हासिल किए. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत का विकेट लेते ही नाथन लियोन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 100 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं.