ETV Bharat / sports

गिनीज बुक में दूसरी बार जुड़ा बीसीसीआई का नाम, IPL फाइनल में बना था ये बड़ा रिकॉर्ड - नरेंद्र मोदी स्टेडियम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में एक लाख से ज्यादा लोग मैदान पर आए थे, जो किसी टी20 मैच में अबतक की सबसे बड़ी उपस्थिति थी.

Narendra Modi Stadium holds Guinness record  Narendra Modi Stadium  BCCI Guinness record  BCCI  नरेंद्र मोदी स्टेडियम  नरेंद्र मोदी स्टेडियम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड  बीसीसीआई
Narendra Modi Stadium
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 10:25 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने रविवार को बताया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम आईपीएल फाइनल 2022 के दौरान सर्वाधिक दर्शकों की उपस्थिति के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में शामिल हो गया है.

आईपीएल 2022 के फाइनल से पहले भी बीसीसीआई ने सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया था. इस जर्सी पर सभी 10 आईपीएल टीमों के लोगो थे.

  • Extremely delighted & proud to receive the Guinness World Record for the largest attendance at a T20 match when 101,566 people witnessed the epic @IPL final at @GCAMotera's magnificent Narendra Modi Stadium on 29 May 2022. A big thanks to our fans for making this possible! @BCCI https://t.co/JHilbDLSB2

    — Jay Shah (@JayShah) November 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस स्टेडियम को पहले गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) स्टेडियम मोटेरा के नाम से जाना जाता था. इसकी क्षमता 110,000 दर्शकों की है जो कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) से लगभग 10,000 अधिक है. एमसीजी की क्षमता 100,024 दर्शकों की है.

शाह ने ट्वीट किया, मुझे गर्व और खुशी है कि जीसीए मोटेरा के भव्य नरेंद्र मोदी स्टेडियम को किसी एक टी20 मैच में सर्वाधिक दर्शकों की उपस्थिति के लिए गिनीज बुक रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. इस स्टेडियम में 29 मई 2022 को आईपीएल फाइनल के दौरान 101,566 दर्शक उपस्थित थे. इसे संभव बनाने के लिए हमारे प्रशंसकों का बहुत-बहुत आभार.

यह भी पढ़ें : IND vs NZ : बारिश के कारण रद्द हुआ दूसरा वनडे

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने रविवार को बताया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम आईपीएल फाइनल 2022 के दौरान सर्वाधिक दर्शकों की उपस्थिति के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में शामिल हो गया है.

आईपीएल 2022 के फाइनल से पहले भी बीसीसीआई ने सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया था. इस जर्सी पर सभी 10 आईपीएल टीमों के लोगो थे.

  • Extremely delighted & proud to receive the Guinness World Record for the largest attendance at a T20 match when 101,566 people witnessed the epic @IPL final at @GCAMotera's magnificent Narendra Modi Stadium on 29 May 2022. A big thanks to our fans for making this possible! @BCCI https://t.co/JHilbDLSB2

    — Jay Shah (@JayShah) November 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस स्टेडियम को पहले गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) स्टेडियम मोटेरा के नाम से जाना जाता था. इसकी क्षमता 110,000 दर्शकों की है जो कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) से लगभग 10,000 अधिक है. एमसीजी की क्षमता 100,024 दर्शकों की है.

शाह ने ट्वीट किया, मुझे गर्व और खुशी है कि जीसीए मोटेरा के भव्य नरेंद्र मोदी स्टेडियम को किसी एक टी20 मैच में सर्वाधिक दर्शकों की उपस्थिति के लिए गिनीज बुक रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. इस स्टेडियम में 29 मई 2022 को आईपीएल फाइनल के दौरान 101,566 दर्शक उपस्थित थे. इसे संभव बनाने के लिए हमारे प्रशंसकों का बहुत-बहुत आभार.

यह भी पढ़ें : IND vs NZ : बारिश के कारण रद्द हुआ दूसरा वनडे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.