ETV Bharat / sports

BAN vs IRE 2nd odi : रहीम ने शाकिब के 14 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा, बांग्लादेश ने बनाया अपना सर्वाधिक स्कोर - mushfiqur rahim odi records

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश ने वनडे क्रिकेट में अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया है, वहीं मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के लिए वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Mushfiqur Rahim
मुशफिकुर रहीम
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 7:37 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 8:17 PM IST

नई दिल्ली : बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच सिलहट में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश ने वनडे मैचों का अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 349 रन का स्कोर खड़ा किया जो वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश का उच्चतम स्कोर है. मुशफिकुर रहीम ने मात्र 60 गेंद का सामना करते हुए शतक जमाकर बांग्लादेश खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने 63 गेंद में वनडे शतक जमाया था.

मुशफिकुर रहीम ने सिलहट में आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में पारी की अंतिम गेंद पर अपना शतक पूरा किया. अपनी इस पारी में मुशफिकुर ने 14 चौके और 6 छक्के जमाए. पारी के 34 वें ओवर में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रहीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक बनाया. रहीम की नाबाद 100 रन की शानदार पारी की बदौलत बांग्लादेश ने एकदिवसीय मैचों में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया, जो कि श्रृंखला के पिछले मैच में बनाए गए 338 से बेहतर था.

सिलहट ने सोमवार को एक और उच्च स्कोर देखा. इस शतक की मदद से रहीम ने वनडे में अपने 7000 रन भी पूरे किए. ऐसा करने वाले वो तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन के बाद बांग्लादेश के तीसरे बल्लेबाज बन गए. उनका 60 गेंदों का शतक अब एक बांग्लादेशी खिलाड़ी द्वारा वनडे में बनाया गया सबसे तेज शतक है. रहीम ने 2009 में बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ शाकिब अल हसन द्वारा 63 गेंदों में बनाए गए शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा.

ये भी पढ़ें - ICC World Test Championship 2021-23 : श्रीलंका-न्यूजीलैंड मैच के बाद रैंकिंग पैक, श्रीलंका पांचवें, भारत दूसरे स्थान पर

नई दिल्ली : बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच सिलहट में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश ने वनडे मैचों का अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 349 रन का स्कोर खड़ा किया जो वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश का उच्चतम स्कोर है. मुशफिकुर रहीम ने मात्र 60 गेंद का सामना करते हुए शतक जमाकर बांग्लादेश खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने 63 गेंद में वनडे शतक जमाया था.

मुशफिकुर रहीम ने सिलहट में आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में पारी की अंतिम गेंद पर अपना शतक पूरा किया. अपनी इस पारी में मुशफिकुर ने 14 चौके और 6 छक्के जमाए. पारी के 34 वें ओवर में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रहीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक बनाया. रहीम की नाबाद 100 रन की शानदार पारी की बदौलत बांग्लादेश ने एकदिवसीय मैचों में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया, जो कि श्रृंखला के पिछले मैच में बनाए गए 338 से बेहतर था.

सिलहट ने सोमवार को एक और उच्च स्कोर देखा. इस शतक की मदद से रहीम ने वनडे में अपने 7000 रन भी पूरे किए. ऐसा करने वाले वो तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन के बाद बांग्लादेश के तीसरे बल्लेबाज बन गए. उनका 60 गेंदों का शतक अब एक बांग्लादेशी खिलाड़ी द्वारा वनडे में बनाया गया सबसे तेज शतक है. रहीम ने 2009 में बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ शाकिब अल हसन द्वारा 63 गेंदों में बनाए गए शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा.

ये भी पढ़ें - ICC World Test Championship 2021-23 : श्रीलंका-न्यूजीलैंड मैच के बाद रैंकिंग पैक, श्रीलंका पांचवें, भारत दूसरे स्थान पर

Last Updated : Mar 20, 2023, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.