ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा को हटाने की क्या रही वजह, क्यों चुने गए पांड्या, जानें कारण

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 15, 2023, 8:25 PM IST

मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंप दी है. पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस की तरफ से ये बड़ा बदलाव माना जा रहा है. जानिए क्या हो सकती है इसके पीछे वजह. Mumbai Indians replaces Rohit Sharma, Hardik Pandya as mumbai indians captain.

Rohit Sharma Hardik Pandya
रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या

मुंबई : मुंबई इंडियंस ने अंतिम बार आईपीएल 2020 में खिताब जीता था. इसके बाद अगले दो साल यानी 2021 और 2022 में वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर सकी. इस साल टीम क्वालीफाई तो कर गई, लेकिन फाइनल तक नहीं पहुंच पाई. 2022 में टीम सबसे आखिरी स्थान पर रही.

दरअसल, रोहित शर्मा जब से इंडियन टीम के कैप्टन बने हैं, तब से भारत कोई भी आईसीसी इंवेंट नहीं जीता है. इसको लेकर भी बार-बार सवाल उठाया जाता रहा है. इसका असर मुंबई इंडियंस पर भी दिख रहा था. मुंबई इंडियंस खिताब नहीं जीत पा रही है.

जहां तक रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बात है तो टी-20 में वह बहुत अधिक रन नहीं बना पा रहे हैं. उनका रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा है. ऐसा नहीं है कि आईपीएल में ही उनका रिकॉर्ड खराब रहा है, अंतरराष्ट्रीय लेवल पर भी टी-20 में उनका बल्ला बहुत अधिक नहीं चला है. संभवतः यही वजह होगी कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें हटाने का फैसला किया हो, और उनकी जगह पर हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त कर दिया. पांड्या ने गुजरात टाइटंस को पहली बार में चैंपियन बना दिया. उसके बाद वह अपनी टीम को फाइनल तक भी ले गए. टी-20 में उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है. विश्व कप वाली टीम में भी वह शामिल थे, लेकिन उनकी मांसपेशी में खिंचाव आने की वजह से वह नहीं खेल सके.

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस पांच बार चैंपियन रह चुकी है. पांड्या इसी साल नवंबर में मुंबई इंडियन में शामिल हुए हैं. इससे पहले वह गुजरात टाइंटस में थे. मुंबई इंडियंस में सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और रिकी पोटिंग अपनी सेवा दे चुके हैं. इसके बाद रोहित शर्मा को जिम्मेदारी मिली थी. और अब पांड्या के हाथों में कमान सौंपी गई है. शर्मा तो 2013 से ही टीम की कमान संभाल रहे थे.

अब जरा पांड्या के रिकॉर्ड पर भी एक नजर डाल सकते हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए सिर्फ 2022-23 में 37.8 की औसत से 833 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 133 से भी अधिक रहा है. इतना ही नहीं, उन्होंने इस दौरान 11 विकेट भी लिए. इसमें उनके छह अर्ध शतक भी शामिल हैं. रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें

मुंबई : मुंबई इंडियंस ने अंतिम बार आईपीएल 2020 में खिताब जीता था. इसके बाद अगले दो साल यानी 2021 और 2022 में वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर सकी. इस साल टीम क्वालीफाई तो कर गई, लेकिन फाइनल तक नहीं पहुंच पाई. 2022 में टीम सबसे आखिरी स्थान पर रही.

दरअसल, रोहित शर्मा जब से इंडियन टीम के कैप्टन बने हैं, तब से भारत कोई भी आईसीसी इंवेंट नहीं जीता है. इसको लेकर भी बार-बार सवाल उठाया जाता रहा है. इसका असर मुंबई इंडियंस पर भी दिख रहा था. मुंबई इंडियंस खिताब नहीं जीत पा रही है.

जहां तक रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बात है तो टी-20 में वह बहुत अधिक रन नहीं बना पा रहे हैं. उनका रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा है. ऐसा नहीं है कि आईपीएल में ही उनका रिकॉर्ड खराब रहा है, अंतरराष्ट्रीय लेवल पर भी टी-20 में उनका बल्ला बहुत अधिक नहीं चला है. संभवतः यही वजह होगी कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें हटाने का फैसला किया हो, और उनकी जगह पर हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त कर दिया. पांड्या ने गुजरात टाइटंस को पहली बार में चैंपियन बना दिया. उसके बाद वह अपनी टीम को फाइनल तक भी ले गए. टी-20 में उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है. विश्व कप वाली टीम में भी वह शामिल थे, लेकिन उनकी मांसपेशी में खिंचाव आने की वजह से वह नहीं खेल सके.

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस पांच बार चैंपियन रह चुकी है. पांड्या इसी साल नवंबर में मुंबई इंडियन में शामिल हुए हैं. इससे पहले वह गुजरात टाइंटस में थे. मुंबई इंडियंस में सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और रिकी पोटिंग अपनी सेवा दे चुके हैं. इसके बाद रोहित शर्मा को जिम्मेदारी मिली थी. और अब पांड्या के हाथों में कमान सौंपी गई है. शर्मा तो 2013 से ही टीम की कमान संभाल रहे थे.

अब जरा पांड्या के रिकॉर्ड पर भी एक नजर डाल सकते हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए सिर्फ 2022-23 में 37.8 की औसत से 833 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 133 से भी अधिक रहा है. इतना ही नहीं, उन्होंने इस दौरान 11 विकेट भी लिए. इसमें उनके छह अर्ध शतक भी शामिल हैं. रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.