ETV Bharat / sports

एमएस धोनी का दिखा कूल अंदाज, पंत की बहन की सगाई में कही बड़ी बात - ऋषभ पंत

ऋषभ पंत की बहन की सगाई में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी पहुंचे थे. इस दौरान उनका मजाकिया अंदाज दिखा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Rishabh Pant and MS Dhoni
ऋषभ पंत और एमएस धोनी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 4:20 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत की बॉन्डिंग किसी से छीपी हुई नहीं है. पंत धोनी को बहुत मानते हैं और उनकी तरह ही एक सफल विकेटकीपर बल्लेबाज बनना चाहते हैं. ये दोनों अक्सर कई पार्टियों में भी साथ में देखे गए हैं. हाल ही में दोनों को न्यूज ईयर का जश्न साथ मनाते हुए भी देखा गया था. अब धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी पंत की बहन और उनके मंगेतर के साथ मजाकिया अंदाज में देखे जा रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर उनके फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

कैप्टन कूल का दिखा मजाकिया अंदाज
ये वीडियो ऋषभ पंत की बहन की सगाई का है, जहां पर धोनी भी पंत बहन साक्षी पंत और उनके मंगेतर अंकित चौधरी को सगाई की बधाई देने के लिए पहुंचे. इस दौरान धोनी स्टेज से पर पंत के साथ मजार करते हुए नजर आ रहे है. वो वीडियो में कह रहे हैं कि,' ये काफी खुश हैं और इन्होंने बहुत अच्छा डांस किया. मैं आने वाले समय चैलेजिंग टाइम के लिए इन्हें बधाई देना चाहूंगा, मेरा मतलब है करियर के नजरिए से है'.

पंत के काफी करीब हैं धोनी
धोनी के इस मजाकिया अंदाज पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. धोनी टीम के बहुत ही कम खिलाड़ियों के प्रोग्राम में जाते हैं या उन्हें अपने कार्यक्रम में बुलाते हैं. यहां तक की उन्होंने अपनी शादी में केवल भारतीय टीम से सुरैश रैना को ही बुलाया था. बाकी टीम के किसी भी खिलाड़ी को शादी में नहीं देखा गया था. पंत धोनी को अपना गुरू मानेत हैं और ये दोनों एक दूसरे के काफी करीब है. इसका अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि धोनी पंत की बहन की सगाई में पहुंचे. धोनी को किसी भी खिलाड़ी के कार्यक्रम में मौजूद नहीं देखा जाता है. वो अपनी पर्सनल लाइव और प्रोफेशन लाइफ को अगल-अलग रखते हैं.

ये खबर भी पढें: रणजी ट्रॉफी 2024! झारखंड के खिलाफ जमकर गरजा चेतेश्वर पुजारा का बल्ला, शतक ठोक दिए वापसी के संकेत

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत की बॉन्डिंग किसी से छीपी हुई नहीं है. पंत धोनी को बहुत मानते हैं और उनकी तरह ही एक सफल विकेटकीपर बल्लेबाज बनना चाहते हैं. ये दोनों अक्सर कई पार्टियों में भी साथ में देखे गए हैं. हाल ही में दोनों को न्यूज ईयर का जश्न साथ मनाते हुए भी देखा गया था. अब धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी पंत की बहन और उनके मंगेतर के साथ मजाकिया अंदाज में देखे जा रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर उनके फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

कैप्टन कूल का दिखा मजाकिया अंदाज
ये वीडियो ऋषभ पंत की बहन की सगाई का है, जहां पर धोनी भी पंत बहन साक्षी पंत और उनके मंगेतर अंकित चौधरी को सगाई की बधाई देने के लिए पहुंचे. इस दौरान धोनी स्टेज से पर पंत के साथ मजार करते हुए नजर आ रहे है. वो वीडियो में कह रहे हैं कि,' ये काफी खुश हैं और इन्होंने बहुत अच्छा डांस किया. मैं आने वाले समय चैलेजिंग टाइम के लिए इन्हें बधाई देना चाहूंगा, मेरा मतलब है करियर के नजरिए से है'.

पंत के काफी करीब हैं धोनी
धोनी के इस मजाकिया अंदाज पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. धोनी टीम के बहुत ही कम खिलाड़ियों के प्रोग्राम में जाते हैं या उन्हें अपने कार्यक्रम में बुलाते हैं. यहां तक की उन्होंने अपनी शादी में केवल भारतीय टीम से सुरैश रैना को ही बुलाया था. बाकी टीम के किसी भी खिलाड़ी को शादी में नहीं देखा गया था. पंत धोनी को अपना गुरू मानेत हैं और ये दोनों एक दूसरे के काफी करीब है. इसका अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि धोनी पंत की बहन की सगाई में पहुंचे. धोनी को किसी भी खिलाड़ी के कार्यक्रम में मौजूद नहीं देखा जाता है. वो अपनी पर्सनल लाइव और प्रोफेशन लाइफ को अगल-अलग रखते हैं.

ये खबर भी पढें: रणजी ट्रॉफी 2024! झारखंड के खिलाफ जमकर गरजा चेतेश्वर पुजारा का बल्ला, शतक ठोक दिए वापसी के संकेत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.