नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी अपने अलग अंदाज की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. एमएस धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में धोनी बल्लेबाजी नहीं बल्कि खेती किसानी करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि धोनी खेत में ट्रेक्टर चला रहे हैं. एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद ज्यादातर अपने फॉर्म हाउस में ही नजर आते हैं. लेकिन इस बार धोनी का एक अलग ही रूप देखने को मिला है.
एमएस धोनी ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें धोनी खुद ट्रेक्टर चलाकर पूरे खेत की जुताई करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही धोनी ने इस वीडियो को प्यारा सा कैप्शन दिया है. धोनी ने लिखा है कि 'कुछ नया सीखकर अच्छा लगा लेकिन काम पूरा करने में बहुत लंबा समय लगा.' धोनी के फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. लगातार फैंस इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. धोनी के इस वीडियो को करीब 14 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इसके अलावा लगभग 45 हजार लोग इस वीडियो पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
एमएस धोनी हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. इससे पहले भी उन्होंने एक वीडियो शेयर की थी, जो कि उनके फॉर्महाउस की थी. 15 अगस्त 2020 को धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 538 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.96 की औसत से कुल 21,834 रनों का स्कोर बनाया हैं. इसमें उनके 16 सेंचुरी और 108 फिफ्टी शामिल हैं. उसके बाद से धोनी आईपीएल खेलते हुए नजर आते हैं. आईपीएल 2023 के लिए धोनी ने तैयारी कर रहे हैं.
पढ़ें- Women T20 World Cup : भारत ने अभ्यास मैच में बांग्लादेश को हराया, ऋचा घोष ने जड़ा अर्धशतक