बर्मिंघम: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सितंबर में वारविकशर के लिए इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में खेलेंगे. सिराज वारविकशर (Warwickshire) के सत्र के अंतिम तीन प्रथम श्रेणी मैचों में मैदान में उतरेंगे. वह इस समय जिम्बाब्वे में वनडे सीरीज में खेल रहे हैं. काउंटी क्लब ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, वारविकशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से काउंटी चैम्पियनशिप सत्र के अंतिम तीन मैचों के लिए करार किया है. 28 साल का यह खिलाड़ी 12 सितंबर (सोमवार) को समरसेट के खिलाफ घरेलू मुकाबले से पहले एजबेस्टन में पहुंच जायेगा.
-
𝗪𝗲𝗹𝗰𝗼𝗺𝗲 𝘁𝗼 𝘁𝗵𝗲 𝗕𝗲𝗮𝗿𝘀, 𝗠𝗼𝗵𝗮𝗺𝗺𝗲𝗱 𝗦𝗶𝗿𝗮𝗷! 🇮🇳
— Warwickshire CCC 🏏 (@WarwickshireCCC) August 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🐻#YouBears | @thebharatarmy pic.twitter.com/eqg9jwCTtP
">𝗪𝗲𝗹𝗰𝗼𝗺𝗲 𝘁𝗼 𝘁𝗵𝗲 𝗕𝗲𝗮𝗿𝘀, 𝗠𝗼𝗵𝗮𝗺𝗺𝗲𝗱 𝗦𝗶𝗿𝗮𝗷! 🇮🇳
— Warwickshire CCC 🏏 (@WarwickshireCCC) August 18, 2022
🐻#YouBears | @thebharatarmy pic.twitter.com/eqg9jwCTtP𝗪𝗲𝗹𝗰𝗼𝗺𝗲 𝘁𝗼 𝘁𝗵𝗲 𝗕𝗲𝗮𝗿𝘀, 𝗠𝗼𝗵𝗮𝗺𝗺𝗲𝗱 𝗦𝗶𝗿𝗮𝗷! 🇮🇳
— Warwickshire CCC 🏏 (@WarwickshireCCC) August 18, 2022
🐻#YouBears | @thebharatarmy pic.twitter.com/eqg9jwCTtP
दायें हाथ के तेज गेंदबाज ने जुलाई में एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और अंतिम टेस्ट की पहली पारी में 66 रन देकर चार विकेट झटके थे. इसके बाद उन्होंने तीन वनडे मैचों में छह विकेट चटकाए थे. सिराज भारत के लिए सभी प्रारूपों में 26 मैचों में 56 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने कहा, मैं वारविकशर (बीयर्स टीम) से जुड़ने के लिए बेताब हूं. मुझे हमेशा भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड में खेलने में मजा आया है और मैं काउंटी क्रिकेट का अनुभव हासिल करने के लिए उत्साहित हूं.
यह भी पढ़ें: भारत ने पहले वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया
उन्होंने कहा, एजबेस्टन विश्व स्तरीय स्टेडियम है और इस साल टेस्ट के लिए वहां जो माहौल था, वो काफी विशेष था. मैं सितंबर में खेलने के लिए उत्साहित हूं और उम्मीद करता हूं कि टीम को सत्र का समापन अच्छी तरह करने में मदद करूंगा. सिराज इस सत्र में वारविकशर का प्रतिनिधित्व करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. उनसे पहले क्रुणाल पांड्या ने रॉयल लंदन कप वनडे चैम्पियनशिप के लिए क्लब से करार किया था.