नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ 25 जनवरी से शुरू होने वाली 5 टेस्ट मैचों सीरीज के 2 मैचों लिए अपनी टीम का ऐलान कर चुकी है. इस टीम से चयनकर्ताओं ने भारत के अनुवभी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बाहर रखा गया है. शमी आईसीसी विश्व कप 2023 के बाद से ही टीम से बाहर हैं. उन्होंने विश्व कप 2023 फाइनल के बाद से कोई भी मैच नहीं खेला है. शमी को चोट के चलते टीम में शामिल नहीं किया गया है.
-
An action-packed Test series coming 🆙
— BCCI (@BCCI) January 12, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Check out #TeamIndia's squad for the first two Tests against England 👌👌#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/vaP4JmVsGP
">An action-packed Test series coming 🆙
— BCCI (@BCCI) January 12, 2024
Check out #TeamIndia's squad for the first two Tests against England 👌👌#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/vaP4JmVsGPAn action-packed Test series coming 🆙
— BCCI (@BCCI) January 12, 2024
Check out #TeamIndia's squad for the first two Tests against England 👌👌#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/vaP4JmVsGP
चोट के चलते नहीं मिली शमी को जगह
बता दें कि मोहम्मद शमी इस समय चोटिल हैं. उनके टखने में चोट लगी है जिससे वो अब तक उभर नहीं पाए हैं. इससे पहले उन्हें चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया था लेकिन वो चोट के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे और आखिरी समय पर टीम से बाहर हो गए थे. अब इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआत के 2 मैचों के लिए शमी को टीम में जगह नहीं दी गई है.
मोहम्मद शमी के फैंस उनके जल्द से जल्द मैदान में वापसी करने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. अब वो कब तक चोट से उभरकर टीम इंडिया में वापसी करते हैं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. मोहम्मद शमी को हाल ही में साल 2023 में विश्व कप के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए अर्जुन अवॉर्ड से भी राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा सम्मानित किया गया है.