नई दिल्ली: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 2-0 से आगे चल रही है. भारत तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगा. तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र के दौरान खूब पसीना बहाया है. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने नेट्स में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को गेंदबाजी करने के बारे में खुलासा किया है.
गेंदबाजों को आराम नहीं करने देते विराट
सिराज ने बताया है कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अभ्यास सत्र में तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी करने के बाद आराम नहीं करने देते हैं. सिराज ने कहा है कि, 'चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में अच्छे फोकस के साथ खेलते हैं. विराट भाई तेज गेंदबाज को आराम नहीं देते हैं. वो शॉट मारने के तुरंत बाद तैयार हो जाते हैं, मुझे फिर से तैयार होने का समय भी नहीं मिलता है. सिराज ने एक यूट्यूब चैनल पर यह पूछे जाने पर कि नेट्स में किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करने में उनको मजा आता है, उन्होंने विराट कोहली के बारे में बात की. सिराज ने आगे कहा कि, 'शॉट मारने के बाद बल्लेबाज इधर-उधर देखता है, लेकिन विराट भाई.. वो तुरंत तैयार हो जाते हैं. उनके पास यह जुनून है. उनकी आक्रामकता ही उन्हें सुपरस्टार बनाती है'.
दूसरे टेस्ट में की शानदार गेंदबाजी
सिराज वनडे मैचों में भारत के लिए प्रभावशाली रहे हैं और उन्होंने अधिकतर मौकों पर भारतीय टेस्ट इलेवन में भी जगह बनाई है. आपको बता दें कि तेज सिराज वर्तमान में चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को खूब परेशान किया था और उनके सामने बाउंसर्स की झड़ी लगा दी थी. सिराज की एक बाउंसर से वॉर्नर चोटिल होकर टेस्ट मैच के बीच से ही टीम से बाहर हो गए थे. तीसरे टेस्ट में सिराज अपनी गेंदबाजी से कितना प्रभावित करते हैं ये देखना दिलचस्प होगा. हालांकि चोटिल वॉर्नर अब ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा नहीं हैं और वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं.
(इनपुट: आईएएनएस)