गोल्ड कोस्ट: भारत की कप्तान मिताली राज ने रविवार को अपना पहला टेस्ट शतक जमाने वाली बल्लेबाज स्मृति मंधाना और अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की तारीफ की. मिताली ने कहा, स्मृति बहुत प्रभावशाली रही हैं.
मिताली ने कहा, मैं एकदिवसीय मैचों में यास्तिका भाटिया और ऋचा घोष से भी प्रभावित थी. मुझे यकीन है कि हरमनप्रीत टी-20 में मैदान में उतरेंगी. उन्होंने आगे कहा, 38 साल की झूलन ने यह भी दिखाया कि वह इतने लंबे समय तक अपने देश से सर्वश्रेष्ठ क्यों रही हैं.
यह भी पढ़ें: महिला क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत का दमदार प्रदर्शन, Day-Night Test मैच ड्रॉ
झूलन इतने साल से हमेशा हमारी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कर रही हैं और हमें यह देखने को मिला कि वह सर्वश्रेष्ठ क्यों थीं. उन्होंने अपना अनुभव साझा किया और युवा तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर और मेघना सिंह को झूलन के साथ मौका दिया गया, ताकि वे बहुत कुछ सीख सकें.
यह भी पढ़ें: IPL: RCB ने पंजाब को हराया, कोहली की टीम PlayOff में पहुंची
मिताली ने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में चार और विकेट मिलते तो मेहमान टीम कुछ और ओवर करने की कोशिश करतीं. मैच 36/2 पर ऑस्ट्रेलिया के साथ ड्रॉ पर समाप्त हुआ.