ETV Bharat / sports

मिताली राज ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग को संन्यास पर खास संदेश लिख दी बधाई - मेग लैनिंग रिटायरमेंट

भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग के संन्यास पर एक खास पोस्ट साझा करते हुए उन्हें बधाई दी है. मिताली ने मेग लैनिंग के बारे में खास बात लिखते हुए अपनी भावनाए व्यक्त की हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By IANS

Published : Nov 9, 2023, 3:45 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग के संन्यास पर एक खास पोस्ट साझा किया. मिताली ने उन्हें बधाई देत हुए कई अहम बात कहीं है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ने आज यानी गुरुवार को संन्यास ले लिया है. 31 वर्षीय मेग लैनिंग ने गुरुवार सुबह मीडिया को संबोधित किया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को धन्यवाद देते हुए घोषणा की कि उनके लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का यह सही समय है. इसके साथ ही उन्होंने इनटरनेशल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

Meg Lanning
Meg Lanning

मेग लैनिंग ने 2010 में टी20 क्रिकेट से डेब्यू किया था. इसके बाद 2011 में वनडे और 2012 में टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने टी20 में 132 मैचों की 121 पारियों में 2 शतक और 15 अर्धशतकों के साथ 3405 रन बनाए हैं. बात करें उनके वनडे करियर की तो 103 मैचों की 102 पारियों में 15 शतक और 21 अर्धशतकों के साथ 4602 रन बनाए है. वो 6 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 2 अर्धशतकों के साथ 345 रन भी बना चुकी हैं.

  • Congratulations on such a storied career, Meg! Your list of achievements in women’s cricket and Australian cricket in particular is legendary. I've always admired your dedication and commitment to the game. It's a sad day for international cricket. Wishing you all the best for… pic.twitter.com/wq7r7C0uLS

    — Mithali Raj (@M_Raj03) November 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मेग लैनिंग के लिए पोस्ट करते हुए मिताली राज ने एक्स पर लिखा, 'ऐसे शानदार करियर के लिए बधाई, मेग. महिला क्रिकेट और विशेष रूप से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में आपकी उपलब्धियों की सूची शानदार है. मैंने हमेशा खेल के प्रति आपके समर्पण और प्रतिबद्धता की प्रशंसा की है. यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए एक दुखद दिन है. आपको शुभकामनाएं'.

लैनिंग डब्ल्यूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने के अलावा, महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स और वुमेन नेशनल क्रिकेट लीग में विक्टोरिया के लिए खेलना जारी रखेंगी. उन्होंने केवल अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है. वो देश विदेश में होने वाली लीग में खेलते रहेंगी. ऑस्ट्रेलिया के लिए उनकी आखिरी उपस्थिति जनवरी में खेल में वापसी के एक महीने बाद, इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका में एक और महिला टी20 विश्व कप खिताब दिलाने में हुई थी. एक अज्ञात चिकित्सा समस्या के कारण वह महिला एशेज खेलने से भी चूक गईं थी.

ये खबर भी पढ़ें : चिन्नास्वामी में जमकर चलता है विराट का बल्ला, नीदरलैंड के खिलाफ शतक जड़ मचा सकते हैं पूरी दुनिया में हल्ला

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग के संन्यास पर एक खास पोस्ट साझा किया. मिताली ने उन्हें बधाई देत हुए कई अहम बात कहीं है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ने आज यानी गुरुवार को संन्यास ले लिया है. 31 वर्षीय मेग लैनिंग ने गुरुवार सुबह मीडिया को संबोधित किया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को धन्यवाद देते हुए घोषणा की कि उनके लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का यह सही समय है. इसके साथ ही उन्होंने इनटरनेशल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

Meg Lanning
Meg Lanning

मेग लैनिंग ने 2010 में टी20 क्रिकेट से डेब्यू किया था. इसके बाद 2011 में वनडे और 2012 में टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने टी20 में 132 मैचों की 121 पारियों में 2 शतक और 15 अर्धशतकों के साथ 3405 रन बनाए हैं. बात करें उनके वनडे करियर की तो 103 मैचों की 102 पारियों में 15 शतक और 21 अर्धशतकों के साथ 4602 रन बनाए है. वो 6 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 2 अर्धशतकों के साथ 345 रन भी बना चुकी हैं.

  • Congratulations on such a storied career, Meg! Your list of achievements in women’s cricket and Australian cricket in particular is legendary. I've always admired your dedication and commitment to the game. It's a sad day for international cricket. Wishing you all the best for… pic.twitter.com/wq7r7C0uLS

    — Mithali Raj (@M_Raj03) November 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मेग लैनिंग के लिए पोस्ट करते हुए मिताली राज ने एक्स पर लिखा, 'ऐसे शानदार करियर के लिए बधाई, मेग. महिला क्रिकेट और विशेष रूप से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में आपकी उपलब्धियों की सूची शानदार है. मैंने हमेशा खेल के प्रति आपके समर्पण और प्रतिबद्धता की प्रशंसा की है. यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए एक दुखद दिन है. आपको शुभकामनाएं'.

लैनिंग डब्ल्यूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने के अलावा, महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स और वुमेन नेशनल क्रिकेट लीग में विक्टोरिया के लिए खेलना जारी रखेंगी. उन्होंने केवल अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है. वो देश विदेश में होने वाली लीग में खेलते रहेंगी. ऑस्ट्रेलिया के लिए उनकी आखिरी उपस्थिति जनवरी में खेल में वापसी के एक महीने बाद, इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका में एक और महिला टी20 विश्व कप खिताब दिलाने में हुई थी. एक अज्ञात चिकित्सा समस्या के कारण वह महिला एशेज खेलने से भी चूक गईं थी.

ये खबर भी पढ़ें : चिन्नास्वामी में जमकर चलता है विराट का बल्ला, नीदरलैंड के खिलाफ शतक जड़ मचा सकते हैं पूरी दुनिया में हल्ला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.