ETV Bharat / sports

माइक हसी जांच में नेगेटिव, साहा फिर से पॉजिटिव

author img

By

Published : May 14, 2021, 8:29 PM IST

चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथ ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा से कहा, "हसी आरटी-पीसीआर जांच में नेगेटिव आये है और अच्छी तरह से बीमारी से उबर गये है. हमने अभी यह तय नहीं किया है कि वह किस रास्ते से वापस जाएंगे, मालदीव होते हुए या सीधे ऑस्ट्रेलिया."

mike hussey tested negative while saha tested positive
mike hussey tested negative while saha tested positive

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी कोरोना वायरस संक्रमण से उबर गये है और उनके रविवार को घर वापस लौटने की संभावना है जबकि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की दो जांच में एक का नतीजा पॉजिटिव आया है.

साहा इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम का हिस्सा है, जिसे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है. इस दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के बायो बबल में शामिल होने के लिए उन्हें 25 मई से पहले नेगेटिव होने के साथ अपनी फिटनेस साबित करनी होगी.

हसी और साहा को निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान जांच में पॉजिटिव पाया गया था.

चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथ ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा से कहा, "हसी आरटी-पीसीआर जांच में नेगेटिव आये है और अच्छी तरह से बीमारी से उबर गये है. हमने अभी यह तय नहीं किया है कि वह किस रास्ते से वापस जाएंगे, मालदीव होते हुए या सीधे ऑस्ट्रेलिया."

हसी के अलावा बाकी सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कमेंटेटर, कोच और सहयोगी सदस्य मालदीव में पृथकवास पर है. ये सभी रविवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे.

ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस महामारी के मामलों के कारण भारत से आने वाली विमानों पर 15 मई तक रोक लगायी है.

साहा अभी पृथकवास में ही रहेंगे. उनके दो जांच हुए जिसमें से एक का नतीजा पॉजिटिव आया है.

सनराइजर्स हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने ट्विटर पर लिखा, "मेरा पृथकवास समय पूरा नहीं हुआ है. मेरे दो जांच में से एक का नतीजा नेगेटिव जबकि दूसरे का पॉजिटिव आया है. मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. सबसे यह गुजारिश है कि मेरे बारे में गलत खबर या जानकारी नहीं फैलाये."

भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में 18 जून से साउथम्पटन में न्यूजीलैंड का सामना करेगी. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ उसे पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है.

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी कोरोना वायरस संक्रमण से उबर गये है और उनके रविवार को घर वापस लौटने की संभावना है जबकि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की दो जांच में एक का नतीजा पॉजिटिव आया है.

साहा इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम का हिस्सा है, जिसे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है. इस दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के बायो बबल में शामिल होने के लिए उन्हें 25 मई से पहले नेगेटिव होने के साथ अपनी फिटनेस साबित करनी होगी.

हसी और साहा को निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान जांच में पॉजिटिव पाया गया था.

चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथ ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा से कहा, "हसी आरटी-पीसीआर जांच में नेगेटिव आये है और अच्छी तरह से बीमारी से उबर गये है. हमने अभी यह तय नहीं किया है कि वह किस रास्ते से वापस जाएंगे, मालदीव होते हुए या सीधे ऑस्ट्रेलिया."

हसी के अलावा बाकी सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कमेंटेटर, कोच और सहयोगी सदस्य मालदीव में पृथकवास पर है. ये सभी रविवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे.

ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस महामारी के मामलों के कारण भारत से आने वाली विमानों पर 15 मई तक रोक लगायी है.

साहा अभी पृथकवास में ही रहेंगे. उनके दो जांच हुए जिसमें से एक का नतीजा पॉजिटिव आया है.

सनराइजर्स हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने ट्विटर पर लिखा, "मेरा पृथकवास समय पूरा नहीं हुआ है. मेरे दो जांच में से एक का नतीजा नेगेटिव जबकि दूसरे का पॉजिटिव आया है. मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. सबसे यह गुजारिश है कि मेरे बारे में गलत खबर या जानकारी नहीं फैलाये."

भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में 18 जून से साउथम्पटन में न्यूजीलैंड का सामना करेगी. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ उसे पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.