मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ (Mark Waugh) ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए अपने शीर्ष पांच खिलाड़ियों में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को जगह दी है. बुमराह ने पीठ की चोट से उबरने के बाद हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में वापसी की जिसे भारत ने 2-1 से जीता.
बेंगलुरू की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजरने वाले 28 साल के बुमराह पूरी तरह से फिट नजर आए लेकिन उन्होंने अभी अपनी पुरानी लय हासिल नहीं की है. वॉ ने अंतरराष्ट्रीय किकेट परिषद की वेबसाइट से कहा, मुझे लगता है कि वह सभी प्रारूपों में शानदार गेंदबाज है. टी20 क्रिकेट में उसकी विकेट हासिल करने की क्षमता महत्वपूर्ण है. वह डेथ ओवरों में गेंदबाजी कर सकता है और शुरुआती ओवर भी फेंक सकता है.
-
Australian legend Mark Waugh believes Jasprit Bumrah's versatility makes him a lethal prospect in the shortest format of the game 🔥
— ICC (@ICC) September 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
All of his top five World T20 XI picks 👉 https://t.co/0SQ4ZIpo1W pic.twitter.com/A3J1MtrocY
">Australian legend Mark Waugh believes Jasprit Bumrah's versatility makes him a lethal prospect in the shortest format of the game 🔥
— ICC (@ICC) September 27, 2022
All of his top five World T20 XI picks 👉 https://t.co/0SQ4ZIpo1W pic.twitter.com/A3J1MtrocYAustralian legend Mark Waugh believes Jasprit Bumrah's versatility makes him a lethal prospect in the shortest format of the game 🔥
— ICC (@ICC) September 27, 2022
All of his top five World T20 XI picks 👉 https://t.co/0SQ4ZIpo1W pic.twitter.com/A3J1MtrocY
वॉ ने बुमराह के तेज गेंदबाजी जोड़ीदार के रूप में पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी को चुना. शीर्ष पांच में ये दोनों ही तेज गेंदबाज है. अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और इंग्लैंड के जोस बटलर को भी वॉ ने शीर्ष पांच खिलाड़ियों में जगह दी है. वॉ ने कहा, दूसरे छोर पर गेंदबाजी का आगाज करने के लिए मैं नई गेंद के एक अन्य दिग्गज गेंदबाज पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को चुनूंगा जो बाएं हाथ के शानदार गेंदबाज हैं.
शाहीन को विकेट चटकाने वाला गेंदबाज करार देते हुए वॉ ने कहा, वह टीम का मनोबल बढ़ाता है. वह ऐसा खिलाड़ी है जिसकी तरह अन्य खिलाड़ी बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा, वह बाएं हाथ का तेज गेंदबाज है जो एक अन्य अंतर है. वह दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए गेंद को वापस अंदर स्विंग करा सकता है, उसके पास गति भी है इसलिए मैंने उसे दूसरे नंबर पर चुना.
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की कोविड रिपोर्ट आई निगेटिव
राशिद को चुनने पर वॉ ने कहा, वह जितनी भी प्रतियोगिताओं में खेला है, आपको पता है कि वह ऐसा गेंदबाज है जो चार ओवर फेंकेगा. उन्होंने कहा, वह संभवत: दो या तीन विकेट चटकाएगा और वह बल्लेबाजी भी कर सकता है. वह बड़े शॉट खेल सकता है. बटलर को चुनने पर उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वह टी20 प्रारूप में संभवत: दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज है. वह गेंद को काफी अच्छी तरह हिट करता है. टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होगा.