ETV Bharat / sports

India vs West Indies 3rd T20 Match : तीसरे टी20 मैच में बने आधे दर्जन से अधिक रिकॉर्ड, एक क्लिक में डालें नजर - वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन

तीसरे टी20 मैच को 7 विकेट से जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज को रोमांचक बनाए रखने की कोशिश की है. इस मैच में आधे दर्जन से अधिक रिकॉर्ड बने, जिन्हें आप जानना चाहेंगे...

Many records in third T20 match between India vs West Indies
तीसरे T20 एक मैच में सूर्यकुमार (फोटो- सौ. बीसीसीआई ट्वीट)
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 10:50 AM IST

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे T20 एक मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर इस श्रृंखला को जीवित रखा है. अभी तक खेले गए 3 मैचों के खत्म होने तक सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम 2-1 से आगे है, लेकिन तीसरे मैच में जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजों ने अपना दमखम दिखाया है और श्रृंखला में वापसी की है, उससे लगता है कि अगले आने वाले दो मैचों में भारत की बल्लेबाजी और अधिक निखरेगी.

तीसरे T20 मैच में भारत और वेस्टइंडीज की ओर से कई रिकॉर्ड बनाए गए, जिन्हें आप एक क्लिक में यहां जान सकते हैं..

  1. यशस्वी जयसवाल ने भारत के लिए T20 मैच डेब्यू किया और T20 मैचों में डेब्यू करने वाले भारत के 105वें खिलाड़ी बने. सूर्यकुमार यादव ने यशस्वी जयसवाल को डेब्यू कैप के साथ साथ भविष्य के लिए शुभकामना दी.
  2. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन वेस्टइंडीज के लिए टी20 मैचों में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. निकोलस पूर्ण में मार्लो सैमुअल को पछाड़ते हुए T20 मैचों में 1613 रन बना लिए हैं. अब उनसे आगे केवल क्रिस गेल हैं, जिन्होंने T20 मैचों में सर्वाधिक 1899 रन बनाए हैं.
  3. भारत के लिए गेंदबाजी कर रहे कुलदीप यादव ने टी-20 मैचों में सबसे तेज 50 विकेट लेने का भारतीय खिलाड़ियों का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इसके पहले यह रिकॉर्ड यजुवेन्द्र चहल के नाम था. कुलदीप यादव ने इस पूरे मैच में तीन विकेट झटके. कुलदीप ने यह उपलब्धि 30वें मैच में हासिल की.
  4. तीसरे टी-20 मैच में भारत की जीत के नायक रहे सूर्यकुमार यादव ने टी-20 मैचों में 100 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया. सूर्यकुमार यादव ने T20 मैचों में 1007 गेंद खेलकर अपने 100 छक्कों का ये रिकॉर्ड को पूरा किया है.
  5. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर भारत के लिए टी20 मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची सूची में चौथा स्थान हासिल किया. इस दौरान उन्होंने भारत के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को पछाड़ा. सूर्यकुमार यादव ने कुल 1762 रन बनाए हैं. भारत के लिए T20 मैच में सर्वाधिक रन विराट कोहली ने बनाए हैं. उसके बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल का नंबर आता है. अब चौथे स्थान पर सूर्यकुमार यादव पहुंच गए हैं.
    • Most sixes for India in T20I:

      Rohit - 182 (140 innings)
      Kohli - 117 (107 innings)
      Suryakumar - 101 (49 innings)
      Rahul - 99 (68 innings)
      Yuvraj - 74 (51 innings) pic.twitter.com/n5aq0BU6Rx

      — Johns. (@CricCrazyJohns) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  6. तीसरे मैच में अपने 49 रनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 मैचों में अंतर्राष्ट्रीय करियर शुरू करने वाले तिलक वर्मा इस सीरीज के सर्वोच्च स्कोर बन गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन को पछाड़ते हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने की उपलब्धि हासिल की. तिलक वर्मा ने कुल 134 रन बना लिए हैं, जबकि निकोलस पूरन के खाते में केवल 128 रन हैं. तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल हैं, जिन्होंने 109 रन बनाए हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में 100 रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं.
  7. सूर्यकुमार यादव T20 मैचों में सर्वाधिक बार की प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के मामले में रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है और इस मामले में भारतीय खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. भारत के लिए विराट कोहली ने 215 मैचों में 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है, जबकि सूर्यकुमार यादव ने केवल 51 मैच खेलकर 12 बार यह उपलब्धि हासिल की है. वहीं रोहित शर्मा 148 मैच खेलने के बाद 11 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीत पाए हैं.
    • Most Player of the match awards by Indians in T20I:

      Kohli - 15 (115 matches)
      Surya - 12* (51 matches)
      Rohit - 11 (148 matches) pic.twitter.com/K0yKFCtZ60

      — Johns. (@CricCrazyJohns) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी पढ़ें..

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे T20 एक मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर इस श्रृंखला को जीवित रखा है. अभी तक खेले गए 3 मैचों के खत्म होने तक सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम 2-1 से आगे है, लेकिन तीसरे मैच में जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजों ने अपना दमखम दिखाया है और श्रृंखला में वापसी की है, उससे लगता है कि अगले आने वाले दो मैचों में भारत की बल्लेबाजी और अधिक निखरेगी.

तीसरे T20 मैच में भारत और वेस्टइंडीज की ओर से कई रिकॉर्ड बनाए गए, जिन्हें आप एक क्लिक में यहां जान सकते हैं..

  1. यशस्वी जयसवाल ने भारत के लिए T20 मैच डेब्यू किया और T20 मैचों में डेब्यू करने वाले भारत के 105वें खिलाड़ी बने. सूर्यकुमार यादव ने यशस्वी जयसवाल को डेब्यू कैप के साथ साथ भविष्य के लिए शुभकामना दी.
  2. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन वेस्टइंडीज के लिए टी20 मैचों में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. निकोलस पूर्ण में मार्लो सैमुअल को पछाड़ते हुए T20 मैचों में 1613 रन बना लिए हैं. अब उनसे आगे केवल क्रिस गेल हैं, जिन्होंने T20 मैचों में सर्वाधिक 1899 रन बनाए हैं.
  3. भारत के लिए गेंदबाजी कर रहे कुलदीप यादव ने टी-20 मैचों में सबसे तेज 50 विकेट लेने का भारतीय खिलाड़ियों का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इसके पहले यह रिकॉर्ड यजुवेन्द्र चहल के नाम था. कुलदीप यादव ने इस पूरे मैच में तीन विकेट झटके. कुलदीप ने यह उपलब्धि 30वें मैच में हासिल की.
  4. तीसरे टी-20 मैच में भारत की जीत के नायक रहे सूर्यकुमार यादव ने टी-20 मैचों में 100 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया. सूर्यकुमार यादव ने T20 मैचों में 1007 गेंद खेलकर अपने 100 छक्कों का ये रिकॉर्ड को पूरा किया है.
  5. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर भारत के लिए टी20 मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची सूची में चौथा स्थान हासिल किया. इस दौरान उन्होंने भारत के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को पछाड़ा. सूर्यकुमार यादव ने कुल 1762 रन बनाए हैं. भारत के लिए T20 मैच में सर्वाधिक रन विराट कोहली ने बनाए हैं. उसके बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल का नंबर आता है. अब चौथे स्थान पर सूर्यकुमार यादव पहुंच गए हैं.
    • Most sixes for India in T20I:

      Rohit - 182 (140 innings)
      Kohli - 117 (107 innings)
      Suryakumar - 101 (49 innings)
      Rahul - 99 (68 innings)
      Yuvraj - 74 (51 innings) pic.twitter.com/n5aq0BU6Rx

      — Johns. (@CricCrazyJohns) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  6. तीसरे मैच में अपने 49 रनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 मैचों में अंतर्राष्ट्रीय करियर शुरू करने वाले तिलक वर्मा इस सीरीज के सर्वोच्च स्कोर बन गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन को पछाड़ते हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने की उपलब्धि हासिल की. तिलक वर्मा ने कुल 134 रन बना लिए हैं, जबकि निकोलस पूरन के खाते में केवल 128 रन हैं. तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल हैं, जिन्होंने 109 रन बनाए हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में 100 रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं.
  7. सूर्यकुमार यादव T20 मैचों में सर्वाधिक बार की प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के मामले में रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है और इस मामले में भारतीय खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. भारत के लिए विराट कोहली ने 215 मैचों में 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है, जबकि सूर्यकुमार यादव ने केवल 51 मैच खेलकर 12 बार यह उपलब्धि हासिल की है. वहीं रोहित शर्मा 148 मैच खेलने के बाद 11 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीत पाए हैं.
    • Most Player of the match awards by Indians in T20I:

      Kohli - 15 (115 matches)
      Surya - 12* (51 matches)
      Rohit - 11 (148 matches) pic.twitter.com/K0yKFCtZ60

      — Johns. (@CricCrazyJohns) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी पढ़ें..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.