IND vs NZ : रांची में भारतीय टीम को पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला 27 जनवरी को JSCA स्टेडियम में खेला गया था. इसमें न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 177 रनों का लक्ष्य दिया था. वहीं, अपने टारगेट को पूरा करने उतरी भारतीय टीम केवल 155 रन बना सकी. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में यह मुकाबला हुआ. जीत का परचम लहराती हुई न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस मैच को देखने के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ रांची स्टेडियम पहुंचे थे. धोनी के प्रति फैंस का प्यार मैदान में साफ दिखाई दे रहा था. धोनी को देखकर लोगों ने धोनी-धोनी के खूब नारे लगाए. इसका वीडियो बीसीसीआई से अपने ट्वीटर पर शेयर किया. इस वीडियो पर धोनी के प्रशंसक लगातार अपनी कमेंट्स कर अपना प्यार जता रहे हैं.
रांची के जेएससीए स्टेडियम में साक्षी माही को देखकर उनके प्रशंसक बेकाबू हो गए. पूर्व कैप्टन धोनी का पत्नी संग फोटोज सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं. बतादें, भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का यह पहला मैच था. इस देखने के लिए महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी संग रांची के JSCA मैदान पहुंचे थे. धोनी को देखकर उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे थे. प्रशंसकों ने धोनी-धोनी के नारे लगाकर अपनी खुशी जाहिर की. लेकिन टीम इंडिया के इस मैच को हारने से फैंस मायूस हो गए. मैच के पहले टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन स्कोर किए. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 177 रनों का टारगेट दिया. वहीं, ड्वेल कॉन्वे और हेनरी मिचेल ने न्यूजीलैंड के लिए अर्धशतकीय शानदार पारी खेली.
-
MSD + Ranchi = 🤩
— BCCI (@BCCI) January 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
When the Ranchi crowd welcomed the legendary @msdhoni in style 😃👌#TeamIndia | #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/40FoEDudSv
">MSD + Ranchi = 🤩
— BCCI (@BCCI) January 27, 2023
When the Ranchi crowd welcomed the legendary @msdhoni in style 😃👌#TeamIndia | #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/40FoEDudSvMSD + Ranchi = 🤩
— BCCI (@BCCI) January 27, 2023
When the Ranchi crowd welcomed the legendary @msdhoni in style 😃👌#TeamIndia | #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/40FoEDudSv
वाशिंगटन की ताबड़तोड़ बैटिंग
इस मुकाबले में भारतीय टीम के वाशिंगटन सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 रन स्कोर किए. ऑलराउंडर सुंदर ने 28 गेंदों में 50 रनों को शानदार पारी खेली. सुंदर ने अपने बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के भी जड़े. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंदों पर 47 रन बनाए. सूर्या ने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा टीम इंडिया बाकी प्लेयर्स ने निराश कर दिया. बात करें न्यूजीलैंड की तो माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्यसन ने 2-2 विकेट झटके, जबकि ईश सोढ़ी और डफी ने 1-1 विकेट लिया.
पढ़ें- India vs New Zealand T20: रांची में इंडिया न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैच, ईशान किशन के अलावा इनपर रहेगी नजर